PM Modi on Rishabh Pant: सड़क हादसे में घायल ऋषभ पंत के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही ये बात
Advertisement
trendingNow11507837

PM Modi on Rishabh Pant: सड़क हादसे में घायल ऋषभ पंत के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही ये बात

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए. उनकी मर्सिडीज कार जलकर खाक हो गई. देहरादून के एक अस्पताल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है.

PM Modi on Rishabh Pant: सड़क हादसे में घायल ऋषभ पंत के लिए पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही ये बात

Rishabh Pant Car Accident Video: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर दुखी हूं. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' पीएम नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का आज सुबह निधन हो गया, जिसके बाद पीएम मोदी ने अंतिम संस्कार के लिए गुजरात पहुंचे और रीति-रिवाज पूरे कर वापस दिल्ली आ गए. 

ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह दिल्ली से अपने घर लौटते समय एक्सीडेंट हो गया. रुड़की में ऋषभ पंत का घर है. जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई. इसके बाद गाड़ी में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई. गंभीर रूप से घायल ऋषभ को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है. 

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि ऋषभ पंत के दाहिने घुटने, पीठ समेत कई जगह पर चोट लगने के अलावा उनके माथे पर दो कट लगे हैं. ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 14 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से टकरा गई और फिर उसमें आग लग गई. हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत की जान बचाई. जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त पीछे हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर ने हादसा होते देखा और फिर उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर मदद मांगी.

पंत भारत टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जिसने कुछ दिन पहले ढाका में बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी, जहां उन्होंने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले मैचों के लिए उन्हें भारत के टी20 और वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है.

(IANS के इनपुट के साथ)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news