Azadi Ka Amrut Mahotsav: पीएम Narendra Modi ने बताया नेशनल विजन, कहा- भारत को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे
Advertisement
trendingNow1861975

Azadi Ka Amrut Mahotsav: पीएम Narendra Modi ने बताया नेशनल विजन, कहा- भारत को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे

पीएम नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने कहा कि हमने देश के लिए जान तो नहीं दी लेकिन ईश्वर ने हमें इसके लिए कुछ करने का मौका जरूर दिया है. उन्होंने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में पीछे नहीं रहेंगे. वे आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrut Mahotsav) कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Azadi Ka Amrut Mahotsav: पीएम Narendra Modi ने बताया नेशनल विजन, कहा- भारत को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि हमारा जन-जन तक पहुंचने का जो प्रयास है, उसमें हम कोई कमी नहीं रखेंगे. उन्होंने कहा कि हमें समाज को देश के लिए जीने के लिए आंदोलित करना है. पीएम मोदी सोमवार को दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrut Mahotsav) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. 

  1. 'आजादी के 75 साल हर मन का पर्व बने'
  2. '100 साल पूरे होने पर हम कहां होंगे'
  3. 'हमें देश के लिए कुछ करने का मौका मिला है'

'आजादी के 75 साल हर मन का पर्व बने'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'आज एक शुरुआत है. आगे चलकर इस पर और बात करेंगे. आज बहुत सुझाव मिले. इनकी बहुत अहमियत है. इन सुझावों में आपका अनुभव दिखता है. प्रयास यह है कि आजादी के 75 सालों का पर्व भारत (India) के हर मन का पर्व बने. आजादी का यह अमृत महोत्सव जिसमें स्वाधीनता संग्राम की भावना दिखे, देश के शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी हो.' 

'100 साल पूरे होने पर हम कहां होंगे'

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा,'यह आयोजन हमारी इन 75 वर्षों की उपलब्धि को दुनिया के सामने रखने का मौका होगा. अब हमारा नेशनल विजन ये होना चाहिए कि 25 साल में आगे क्या करना है. जब 100 साल पूरे होंगे, तब हम कहां होंगे. जब हम जन भागीदारी की बात करते हैं, तब सब देशवासियों के विचार और सपने हैं. इस ऐतिहासिक पर्व के लिए देश ने रूप रेखा भी तय की है.'

ये भी पढ़ें- International Women Day 2021: पीएम Narendra Modi ने खास तरीके से दी महिलाओं को बधाई, खरीदे ये प्रोडक्ट्स

'हमें देश के लिए कुछ करने का मौका मिला है'

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'हमने देश के लिए जान नहीं दी है लेकिन हमें देश के लिए कुछ करने का मौका मिला है. देश में नए फैसले हो रहे हैं. इन्हीं प्रयासों का साकार रूप है, जो आज भारत दिखाई दे रहा है. कुछ साल पहले तक कोई इन बदलावों की कल्पना भी नहीं कर सकता था.' 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news