International Women Day 2021: पीएम Narendra Modi ने खास तरीके से दी महिलाओं को बधाई, खरीदे ये प्रोडक्ट्स
Advertisement
trendingNow1861929

International Women Day 2021: पीएम Narendra Modi ने खास तरीके से दी महिलाओं को बधाई, खरीदे ये प्रोडक्ट्स

अपने हर काम अनूठे तरीके से करने के लिए चर्चित पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day 2021) भी खास तरीके से मनाया. उन्होंने इस मौके पर महिलाओं की ओर से चलाए जाने वाले संस्थानों से कपड़े खरीदकर ट्विटर पर उनके बारे में जानकारी भी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day 2021) पर महिलाओं को बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों की ओर से चलाए जा रहे संगठनों से कई चीजें खरीदकर इस दिन को खास बना दिया. 

  1. 'गामूसा' बेहद आरामदायक होता है- पीएम मोदी
  2. सभी उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
  3. पीएम मोदी ने नारी शक्ति हैशटैग के साथ किए ट्वीट

गामूसा बेहद आरामदायक होता है- पीएम मोदी

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा,'आपने मुझे बहुत बार असम का 'गामूसा' (Gamusa) पहनते देखा है. यह बेहद आरामदायक है. आज, मैंने काकातिपपुंग विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाया गया 'गामूसा' खरीदा है. 

सभी उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

खास बात ये रही कि पीएम ने जो भी चीजें खरीदी, वे सभी महिलाओं की ओर से बनाई गई थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उन उत्पादों की खासियतों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. इनमें बंगाल के जूट का फाइल फोल्डर, गमछा, तमिलनाडु के टोडा आदिवासियों की ओर से बनाया जाने वाला खास शॉल, नागालैंड का प्रसिद्ध शॉल, मधुबनी पेंटिंग वाले शॉल समेत अनेक उत्पाद शामिल रहे. 

पीएम मोदी ने नारी शक्ति हैशटैग के साथ किए ट्वीट

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day 2021) पर नारी शक्ति हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि महिलाएं लगातार समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं. वे नारी शक्ति को मजबूत करने में लगी हैं. बता दें कि पीएम ने जिन राज्यों के उत्पादों के ट्वीट किए हैं. उनमें से बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल में अगले महीने विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में कई लोग इन खरीद में राजनीतिक एंगल तलाशने में लगे हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news