वाराणसी में कृषि कानूनों पर बोले PM मोदी, कहा- इससे मिला किसानों को विकल्प
Advertisement
trendingNow1796507

वाराणसी में कृषि कानूनों पर बोले PM मोदी, कहा- इससे मिला किसानों को विकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन उत्तर प्रदेश को बड़ा उपहार दिया और वाराणसी से प्रयागराज के बीच छह लेन के हाईवे का लोकार्पण किया।

पीएम मोदी ने वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग के 6 लेन का लोकार्पण किया.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग (Varanasi Prayagraj Highway) के 6 लेन का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने 'हर-हर महदेव' के साथ भाषण की शुरुआत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रहा है. इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज के लोगों को भी होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान नए कृषि कानूनों का भी जिक्र किया और कहा कि इसको लेकर भ्रम फैलाया गया.

  1. सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी की आगवानी
  2. पीएम मोदी ने 'हर-हर महदेव' के साथ भाषण की शुरुआत की
  3. पीएम ने कहा- बीते वर्षों में काशी में बहुत काम हुआ
  4.  

सीएम योगी ने की पीएम मोदी की आगवानी

इससे पहले, सीएम योगी आदित्य नाथ (Yogi Adityanah) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगवानी की. उन्होंने इस मौके पर कहा, 'पीएम मोदी का मैं स्वागत करता हूं. पीएम मोदी दो शहरों को जोड़ने के लिए आए हैं. काशी विश्व मंच पर जगमगा रही है. पिछले 6 वर्षों की परियोजना लोकार्पित हुई या कम चल रहा है. उन्होंने काशी की गौरव गाथा को आगे बढ़ने का प्रयास किया है. पीएम मोदी ने भारत को आगे बढ़ने का कार्य किया है.'

लाइव टीवी

बीते सालों में काशी में हुआ बहुत काम: मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'बीते वर्षों में काशी के सुंदरीकरण के साथ-साथ यहां की कनेक्टिविटी में जो काम हुआ है, उसका लाभ अब दिख रहा है. नए हाइवे बनाना हो, पुल-फ्लाई ऑवर बनाना हो, जितना काम बनारस और आस-पास के क्षेत्रों में अब हो रहा है, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ.

काशी और प्रयागराज के बीच आना जाना और आसान

इस हाइवे के चौड़ा होने से काशी और प्रयागराज के बीच आना जाना और आसान हो गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और इस क्षेत्र के लोगों को होने वाली परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. इसका लाभ कुंभ के दौरान भी मिलेगा. मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी. तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था. आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है.

कृषि कानूनों पर बोले पीएम मोदी

कृषि कानूनों पर पीएम मोदी ने कहा, 'अगर किसान को ऐसा कोई खरीददार मिल जाए, जो सीधा खेत से फसल उठाए और बेहतर दाम दे, तो क्या किसान को उसकी उपज बेचने की आजादी मिलनी चाहिए या नहीं?'  उन्होंने कहा, 'भारत के कृषि उत्पाद पूरी दुनिया में मशहूर हैं. क्या किसान की इस बड़े मार्केट और ज्यादा दाम तक पहुंच नहीं होनी चाहिए? अगर कोई पुराने सिस्टम से ही लेनदेन ही ठीक समझता है तो, उस पर भी कहां रोक लगाई गई है?'

पीएम ने कहा, 'पहले मंडी के बाहर हुए लेनदेन ही गैरकानूनी थे. ऐसे में छोटे किसानों के साथ धोखा होता था, विवाद होता था. अब छोटा किसान भी, मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्यवाही कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है.' उन्होंने कहा, 'सरकारें नीतियां बनाती हैं, कानून-कायदे बनाती हैं. नीतियों और कानूनों को समर्थन भी मिलता है तो कुछ सवाल भी स्वभाविक ही है. ये लोकतंत्र का हिस्सा है और भारत में ये जीवंत परंपरा रही है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news