कर्नाटक में चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल
Advertisement
trendingNow11659207

कर्नाटक में चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल

अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें शामिल अन्य बड़े नामों की बात करें तो इसमें केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी का नाम शामिल है.

कर्नाटक में चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, इन दिग्गज नेताओं का नाम शामिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की जनसभाएं जारी हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें शामिल अन्य बड़े नामों की बात करें तो इसमें केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी का नाम शामिल है.

वहीं, बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है. इनके अलावा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के कुछ मंत्री और राज्य के बड़े चेहरे भी इसमें शामिल हैं.

कर्नाटक में बीजेपी लगातार दूसरी बार सत्ता हथियाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बीजेपी के लिए कांग्रेस और जेडीए से पार पाना इस बार मुश्किल माना जा रहा है. कर्नाटक में 10 मई को होने वाली वोटिंग से पहले जेडीएस भी पूर जोर कोशिश में लगी हुई है. जेडीएस को उम्मीद है कि वो करीब 40 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news