काशी को 614 करोड़ का तोहफा, पीएम मोदी बोले- वाराणसी को लगातार बनाया जा रहा भव्य
Advertisement
trendingNow1782278

काशी को 614 करोड़ का तोहफा, पीएम मोदी बोले- वाराणसी को लगातार बनाया जा रहा भव्य

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 30 विकास योजनाओं की सौगात दी.

काशी को 614 करोड़ का तोहफा, पीएम मोदी बोले- वाराणसी को लगातार बनाया जा रहा भव्य

नई दिल्ली: दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 30 विकास योजनाओं की सौगात दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. महादेव के आशीर्वाद से काशी कभी थमती नहीं है. मां गंगा की तरह निरंतर आगे बढ़ती रहती है. कोरोना के कठिन काल में भी काशी आगे बढ़ती रही.

पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना के खिलाफ बनारस ने जिस जीवटता से लड़ाई लड़ी है, इस मुश्किल समय में जो सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया है. वो बहुत प्रशंसनीय है. आज भी करीब 220 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं के लोकार्पण के साथ, करीब 400 करोड़ रुपये की 14 योजनाओं पर काम शुरू हुआ है. बनारस में जो विकास के कार्य हो रहे हैं, सरकार ने जो निर्णय लिये हैं, उनका लाभ बनारस के लोगों को मिल रहा है. ये जो सब कुछ हो रहा है उसके पीछे बाबा विश्वनाथ का ही आशीर्वाद है.'

धीरे-धीरे बदल रही घाटों की तस्वीर
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'मां गंगा को लेकर ये प्रयास, ये प्रतिबद्धता काशी का संकल्प भी है, और काशी के लिए नई संभावनाओं का रास्ता भी है. धीरे-धीरे यहां के घाटों की तस्वीर बदल रही है. गंगा घाटों की स्वच्छता और सुंदरीकरण के साथ-साथ सारनाथ भी नए रंगरूप में निखर रहा है. बनारस के शहर और देहात के इस विकास योजना में पर्यटन के साथ-साथ संस्कृति और सड़क, बिजली, पानी भी हो. हरदम प्रयास ये ही है कि काशी के हर व्यक्ति की भावनाओं के अनुरूप ही विकास का पहिया आगे बढ़े.' 

उन्होंने कहा, 'आज गंगा एक्शन प्लान प्रोजेक्ट के तहत काशी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा हो चुका है. साथ ही साही नाला से अतिरिक्त सीवेज गंगा में गिरने से रोकने के लिए डायवर्जन लाइन का शिलान्यास भी किया गया है. आज जिस लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया है, उससे सारनाथ की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी. काशी की एक बड़ी समस्या यहां लटकते बिजली के तारों के जाल की रही है. आज काशी का बड़ा क्षेत्र बिजली के तारों के जाल से भी मुक्त हो रहा है.' 

पूर्वांचल के लोगों को नहीं लगाने पड़ते दिल्ली-मुंबई के चक्कर
पीएम मोदी ने कहा, 'अब पूर्वांचल के लोगों को छोटी-छोटी जरूरत के लिए दिल्ली-मुंबई के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. बनारस और पूर्वांचल के किसानों के लिए तो स्टोरेज से लेकर ट्रांसपोर्ट तक की अनेक सुविधाएं यहां तैयार की गई हैं. बीते छह सालों में बनारस में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी अभूतपूर्व काम हुए हैं. आज काशी यूपी ही नहीं, बल्कि एक तरह से पूरे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बनता जा रहा है.' 

अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'International Rice Institute का Centre हो, Milk Processing Plant हो, Perishable Cargo Center का निर्माण हो,  ऐसी अनेक सुविधाओं से किसानों को बहुत लाभ हो रहा है. ये भी हमारे लिए गर्व की बात है कि इस साल पहली बार वाराणसी से फल, सब्जी और धान को विदेश के लिए निर्यात किया गया है.' 

 

LIVE टीवी: 

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news