पीएम मोदी ने लॉन्च की वन नेशन वन कार्ड स्कीम, जानिए क्या होगा आपका फायदा
Advertisement
trendingNow1503690

पीएम मोदी ने लॉन्च की वन नेशन वन कार्ड स्कीम, जानिए क्या होगा आपका फायदा

बैंकों द्वारा अब जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) फीचर होगा. 

फोटो ANI

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वन नेशन वन कार्ड स्कीम को लॉन्च किया. पीएम मोदी ने कहा कि कई प्रयासों के बाद अब देश में 'एक देश-एक कार्ड (One Nation-One Card)' का सपना सच होने जा रहा है. पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) से आप पैसे भी निकाल पाएंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में भी वही कार्ड इस्तेमाल हो जाएगा.

दरअसल, सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड में एक खास फीचर जोड़ा जाएगा. इस फीचर के जरिए टिकट काउंटर की पीओएस मशीन पर कार्ड को उपयोग करने के अलावा मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड के तौर पर भी इनका उपयोग किया जा सकेगा. बैंक द्वारा अब जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) फीचर होगा. ये किसी और वॉलेट की तरह ही काम करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि ये कार्ड यात्रा करते समय आपकी तमाम दिक्कतों को दूर करेगा. इसके लिए ही ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम की व्यवस्था विकसित की गई थी. अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए इस सिस्टम की वजह से देश में एक इंटीग्रेटेड व्यवस्था विकसित नहीं हो पा रही थी. एक शहर का कार्ड दूसरे शहर में बेकार हो जाता था. इस चुनौती को दूर करने के लिए एक व्यापक स्तर पर काम शुरू किया, अनेक मंत्रालयों और विभागों को इस काम में लगाया गया.

पहले भारत इस टेक्नोलॉजी के लिए विदेश पर निर्भर था और इसके लिए भारी रॉयल्टी चुकाता था. वहीं, अब इस नई टेक्नोलॉजी से भारत की लागत घट जाएगी. फिलहाल इस तरह का कार्ड सिंगापुर और लंदन जैसे शहरों में उपयोग होता है.  

रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते है उन्हें पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बना दिया जाता है. उन्होंने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि 40 साल से आतंकवाद हिन्दुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे. अब हम घर में घुस के मारेंगे. पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक पर कहा कि मैं लंबा इंतजार नहीं कर सकता, चुन-चुन के हिसाब लेना मेरी फितरत है.

Trending news