Trending Photos
International yoga day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 8वें योग दिवस की शुरुआत मैसूर पैलेस गार्डन में योग करके करेंगे. पीएम के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम पदाधिकारी देश के अलग-अलग जगहों पर इस योग दिवस के मौके पर योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
भारत के योग की मुरीद दुनिया
योग दिवस को पीएम मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल का सबसे प्रभावी कार्यक्रम कहा जा सकता है, क्योंकि यह न सिर्फ देश में मनाया जाता रहा है बल्कि विश्व भी अब योग दिवस का मुरीद हो गया है. इस दिन दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी एक तय समय पर योग करके इसके महत्व को उजागर करते हैं.
योग दिवस को विदेशों में व्यापक प्रसार-प्रचार मिला है. यूएन में इसको 185 से ज्यादा देशों ने प्राथमिक तौर पर समर्थन किया था. लिहाजा इससे भारत की कूटनीतिक विस्तार को भी बल मिला. जहां तक इस साल 21 जून को मनाए जा रहे योग दिवस की बात है तो इस दिन की थीम 'मानवता के लिए योग' रखी गई है.
मैसूर में योग करेंगे PM मोदी
अमृत काल को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. योग की परम्पराओ में पारंगत पीएम मोदी इस अवसर पर अलग-अलग आसनों का योग भी करेंगे.कर्नाटक के मैसूर में मैसूर पैलेस ग्राउंड में पीएम मोदी सैकड़ो लोगों के साथ योगक्रिया करेंगे.मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे पीएम मोदी पूरे विश्व मे योग की अलख जगाने की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, नए सुधारों को लेकर कही ये बात
यही नहीं पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को भी योग दिवस के अवसर पर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग जगहों पर योग करने का निर्देश दिया है.सरकार के 75 मंत्री देश की सांस्कृतिक विरासत की 75 महत्वपूर्ण जगहों पर योग करते दिखाई देंगे.मंत्रियों में जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयम्बटूर में रहेंगे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह त्रयम्बकेश्वर मंदिर, नासिक में योग क्रिया में शरीक होंगे.नितिन गडकरी नागपुर और नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के खजुराहो में रहेंगे.
मंत्री भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम के अनुसार भूपेंद्र यादव अयोध्या में रहेंगे तो केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पुरी बीच पर योग करेंगे. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार नर्मदा उद्गम स्थल यानी अमरकंटक में योग करेंगे, वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यूपी के फतेहपुर सीकरी में शरीक होंगे. कोणार्क सूर्य मंदिर परिसर में अश्विनी वैष्णव योग करेंगे तो जदयू कोटे से मंत्री आर सी पी सिंह महाबोधि मंदिर में योगक्रिया करेंगे. यूनिटी ऑफ स्टेचू ,केवड़िया में मनसुख मंडविया रहेंगे. वहीं कुरुक्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह की योगक्रिया होगी.
इसी तरह हरि की पौड़ी पर गिरिराज सिंह रहेंगे वहीं कर्नाटक के हम्पी में प्रह्लाद जोशी, दिल्ली के लोटस मंदिर में विदेश मंत्री एस जयशंकर योग करेंगे तो लद्दाख में किरेन रिजूजू योग क्रिया करेंगे. जहां तक बीजेपी का सवाल है तो पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा नोएडा स्टेडियम में योग दिवस के अवसर पर योग क्रिया करेंगे.बीजेपी ने भी देश के सभी आम नागरिकों से अपील की है कि वे बढ़ चढ़कर योग कार्यक्रमों में हिस्सा लें.
LIVE TV