25 साल के दिव्यांग शख्स की दुनिया एक दम से बदल गई जब उनके हुनर की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. आयुष अपनी कला से अमिताभ बच्चन को भी अपना मुरीद बना चुके हैं.
Trending Photos
आदित्य प्रताप सिंह/खरगौन: मध्य प्रदेश का वो लाल जिसके लिए आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर मिलने की खुशी ही नहीं जाहिर की बल्कि सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर फॉलो करने की घोषणा भी कर दी.
गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री ने जब दोपहर 1 बजकर 34 मिनट पर एक दिव्यांग बच्चे की, जो अपने पैरों से कला उकेरता है, तारीफ करते हुए उसके साथ ट्विटर पर उसकी चित्रकारी के चित्र साझा किए तो अगले क्षण ही वो भारत का सुपरस्टार बन गया. कुछ ही देर में लोगों के लिए आयुष कुंडल नाम चर्चा का विषय बन गया. आयुष कुंडल को ट्विटर पर पहले तो बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी ने फॉलो करना शुरू किया था और आज से प्रधानमंत्री मोदी भी उनके मुरीद हो गए.
आज @aayush_kundal से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं। pic.twitter.com/hHskGAFQXW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022
मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के बड़वाह नगर के रहने वाले आयुष कुंडल ईश्वर की अनुपम कृति हैं. जन्म से ही शारीरिक रूप से दिव्यांग आयुष के हौसले हमेशा बुलंद रहे और उनके इन हौसलों का आधार बनी उनकी मां.
यह भी पढ़ें: MCD Election: केजरीवाल की BJP को खुली चुनौती, कहा- 'अगर ऐसा हुआ तो छोड़ देंगे राजनीति'
दो बहनों में सबसे बड़े आयुष कुंडल सिर्फ 25 वर्ष के हैं लेकिन उनके सपने आसमान छूने वाले हैं और आज उनके सपनों को उड़ान भी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने दी. आयुष की मां ने आयुष को हमेशा प्रोत्साहित किया. बचपन से तमाम प्रयासों के बाद भी शारीरिक रूप से उम्मीद खो चुके आयुष की पढ़ने की जिज्ञासा को देखकर आयुष की मां सरोज कुंडल ने उनका पास के मूक-बधिर विद्यालय में एडमिशन करवाया.
आयुष अपने पैरों से सुंदर चित्रकारी करते हैं. कला में विशेष रुचि रखने वाले आयुष अपनी कला से अमिताभ बच्चन को भी अपना मुरीद बना चुके हैं लेकिन अभी डेढ़ महीने पहले कुंडल परिवार में बड़ा आघात तब लगा जब आयुष के पिता इस दुनिया में नहीं रहे. आज जब हम उनकी मां से बात कर रहे थे तो ये बताते उनकी आंखों में आंसू आ गये कि आयुष की पापा की बहुत इच्छा थी कि अपने बच्चे का सपना पूरा होता देखे.
आयुष के ट्विटर पर लिखा है कि मेरा एक सपना पूरा हो गया बच्चन जी से मिलने का, अब मेरा दूसरा सपना है मोदी जी से मिलने का और आज वो भी पूरा हो गया.
जब आयुष, मोदी जी से मिले तो उन्होंने आयुष के हालचाल पूछे. उन्होंने एक-एक कर आयुष की बनायी सभी पेंटिंग देखीं, खूब शाबाशी दी और आयुष ने खुद बनाया हुआ स्वामी विवेकानंद का चित्र मोदी जी को भेंट किया. मोदी जी ने पूछा आगे क्या करना है. आयुष ने टूटी सी आवाज में कहा खुद का घर बनाना है, हंसते हुए मोदी जी ने कहा मुझे खुद नक्शा बना के दो, मैं तुम्हें घर बनवा के देता हूं.
LIVE TV