Mahaparinirvan Diwas पर PM Modi ने Bhimrao Ambedkar को किया याद, कहा- उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
Advertisement
trendingNow1800544

Mahaparinirvan Diwas पर PM Modi ने Bhimrao Ambedkar को किया याद, कहा- उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) पर डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को याद करते हुए कहा कि हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पीएम मोदी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) पर याद किया और बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी. डॉ. भीमराव आंबेडकर का 6 दिसंबर 1956 को निधन हुआ था, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

  1. 6 दिसंबर 1956 को भीमराव आंबेडकर का निधन हुआ था
  2. महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है
  3. पीएम मोदी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी

उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहब आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को याद कर रहा हूं. उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते हैं. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

लाइव टीवी

ये भी पढ़ें- New Parliament House का 10 दिसंबर को होगा भूमि पूजन, ओम बिरला ने PM मोदी को दिया निमंत्रण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'एक भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है.'

बाबासाहेब का योगदान नहीं भूलेगा देश: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका जीवन और विचार हम सभी के लिए प्रेरणा है. सबका साथ और सबका विकास का भाव उनके  विचारों प्रेरित और प्रभावित है. बाबासाहेब का योगदान यह देश कभी नहीं भूलेगा.'

भेदभाव से मुक्त करना सच्‍ची श्रद्धांजलि: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और ट्विटर पर लिखा, 'आज हम देश के निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं. पूरे भारत को सभी प्रकार के भेदभाव से पूरी तरह मुक्‍त करना ही उन्‍हें दी गई सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी.'

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news