प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे.
Trending Photos
अहमदाबाद: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 145वीं जयंती आज (शनिवार) है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अहमदाबाद में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (The Statue of Unity) पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
सरदार पटेल को बताया राष्ट्रीय एकता का अग्रदूत
पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत थे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.'
राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
Tributes to the great Sardar Patel on his Jayanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2020
केवड़िया में समारोह में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं और आज वह अहमदाबाद के केवड़िया में आयोजित एकता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को उन्होंने गुजरात में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.
अमित शाह ने भी सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
सरदार पटेल की जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया और लौहपुरुश को नमन किया. उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को कोटिश: नमन. आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी. उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता.'
उन्होंने आगे लिखा, 'संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण से लेकर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण तक अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया. कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से ऐसे महान राष्ट्रभक्त लौह पुरुष सरदार पटेल के चरणों में वंदन.
राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब व हर भारतीय के हृदय में बसने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी को कोटिश: नमन। आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों में बिखरे भारत का एकीकरण कर, उन्होंने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उनका दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र समर्पण व विराट योगदान भारत कभी नहीं भुला सकता। pic.twitter.com/qyUgJdciGT
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2020
संविधान एवं सनातन के संतुलन के अद्वितीय प्रतीक सरदार पटेल ने देश के एकीकरण से लेकर सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण तक अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने के लिए अर्पित किया। कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से ऐसे महान राष्ट्रभक्त लौह पुरुष सरदार पटेल के चरणों में वंदन।
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2020
LIVE टीवी