Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का जिक्र किया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को पढ़कर विपक्ष को घेरने की कोशिश की.
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का कथन पढ़ा, जिसमें उन्होंने बड़े बाजार की वकालत की थी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के एक कथन को कोट करना चाहूंगा. उन्होंने किसान को अपनी उपज कहीं भी बेचने का अधिकार देने की बात कही थी. लिहाजा विपक्ष को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बात इस सरकार को माननी ही पड़ी है.
It is our intention to remove all those handicaps which come in the way of India realizing its vast potential as one large common market."
Manmohan Ji had talked about giving a free market to farmers and make India a large common market. (2/2)
- PM Modi#PMinRajyaSabha
— BJP (@BJP4India) February 8, 2021
लाइव टीवी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य सभा में कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने भी कृषि सुधारों की बात की है. शरद पवार ने अभी भी सुधारों का विरोध नहीं किया, हमें जो अच्छा लगा वो किया आगे भी सुधार करते रहेंगे. आज विपक्ष यू-टर्न कर रहा है, क्योंकि राजनीति हावी है.
VIDEO