‘बुलबुल’ ने मचाई तबाही, PM मोदी ने ममता बनर्जी से की बात, कहा- हर संभव मदद करेंगे
Advertisement
trendingNow1595006

‘बुलबुल’ ने मचाई तबाही, PM मोदी ने ममता बनर्जी से की बात, कहा- हर संभव मदद करेंगे

चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' के चलते पश्चिम बंगाल में कई जगह टूटे पेड़, ओडिशा में एक की मौत हुई.

PM मोदी ने आपदा की इस घड़ी में पश्चिम बंगाल को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चक्रवात ‘बुलबुल’ (Bulbul Cyclone) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दस्तक दे दी है. इसके चलते राज्य में आंधी-तूफान और तेज बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मौजूदा स्थिति जानने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से बातचीत की. उन्होंने प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में पश्चिम बंगाल को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के पूर्वी हिस्सों में चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की.’’

पीमए ने कहा कि उन्होंने चक्रवात ‘बुलबुल’ के कारण पैदा हुई स्थिति पर ममता बनर्जी से भी बातचीत की. उन्होंने लिखा, ‘‘ केन्द्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मैं हर किसी की सुरक्षा और तंदरुस्ती की कामना करता हूं.’’

चक्रवाती तूफान 'बुलबुल', पश्चिम बंगाल में कई जगह टूटे पेड़, ओडिशा में एक की मौत
चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' (Bulbul Cyclone) बीती रात पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके से रात करीब 02.30 बजे टकराया. चक्रवाती तूफान का केंद्र पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के सुंदबनी नेशनल पार्क से दक्षिण पश्चिम में रहा. यहां से पश्चिम बंगाल की तटीय सीमा करीब 12 किलोमीटर दूर थी. रविवार सुबह होते होते यह तूफान शांत हो गया औऱ बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया. हालांकि, इस दौरान यहां तेज हवाएं चलीं और कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं.

 

Trending news