PM Modi ने किया सूरत-अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, कहा- 6 सालों में 450 किलोमीटर Metro नेटवर्क हुई चालू
Advertisement
trendingNow1830112

PM Modi ने किया सूरत-अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, कहा- 6 सालों में 450 किलोमीटर Metro नेटवर्क हुई चालू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार (आज) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत मेट्रो रेल परियोजना (Surat Metro) और अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad Metro) परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास किया.

नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार (आज) को गुजरात को दो बड़ी सौगात दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत मेट्रो रेल परियोजना (Surat Metro) व अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad Metro) परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास किया.  लिए भूमि पूजन करेंगे. कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) भी उपस्थित रहेंगे.

  1. सूरत मेट्रों की अनुमानित लागत 12020 करोड़ रुपये
  2. अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में 5384 रुपये होंगे खर्च
  3. अहमदाबाद में 28.25 KM, सूरत में 40.35 KM लंबी मेट्रो बनेगी

'6 साल में 450 किमी मेट्रो नेटवर्क हुई चालू'

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए कहा, 'उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है. साल 2014 से पहले के 10-12 वर्ष में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है.'

'सूरत दुनिया का चौथा सबसे विकसित होता शहर'

पीएम मोदी ने कहा, 'अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा. सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'आज सूरत आबादी के लिहाज से एक तरफ देश का आठवां बड़ा शहर है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे विकसित होता शहर भी है. दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं.'

लाइव टीवी

ये भी पढ़ें- PM Modi ने सुनाई नैरोगेज ट्रेन की अपनी स्टोरी, कहा- इतनी धीमी चलती थी; जब चाहो उतरो और फिर बैठ जाओ

सूरत मेट्रो में 12 हजार करोड़ की लागत

सूरत मेट्रो रेल परियोजना में कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई के मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 कॉरिडोर होंगे, जिसकी अनुमानित लागत 12020 करोड़ रुपये है. पहला कॉरिडोर सरथना से ड्रीम सिटी के बीच होगा, जिसकी लंबाई 21.61 किलोमीटर है. इसमें से 15.14 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटिड और 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा. जबकि दूसरा कॉरिडोर भेसन से सरोली के बीच बनेगा, जिसकी लंबाई 18.74 किलोमीटर है.

अहमदाबाद मेट्रो में 5384 रुपये होंगे खर्च

अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में भी दो कॉरिडोर होंगे, जिसकी कुल लंबाई 28.25 किलोमीटर होगी. 22.83 किलोमीटर लंबा पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक बनेगा, जबकि 5.41 किलोमीटर लंबा दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक बनेगा. अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में कुल 5384.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news