कोलकाता में रहने वाली मानसी हलदर को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चिट्ठी मिली है जिसमें पीएम ने उनकी सराहना की है. 2014 में हलदर ने पीएम मोदी ने भाषण से प्रभावित होकर अपनी एक किडनी दान कर दी थी. और कुछ समय पहले ही उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिख इस बारे में अवगत कराया था. जिसका अब प्रशंसा से भरा जवाब आया है
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा अंगदान को महादान बताए जाने से प्रभावित होकर अपनी किडनी दान (Kidney Donate) कर एक व्यक्ति को नया जीवन देने वाली कोलकाता (Kolkata) की मानसी हलदर (48) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब प्रधानमंत्री ने उनके इस काम की सराहना की. पीएम मोदी ने हलदर को भेजे एक प्रशंसा पत्र में कहा कि उनकी नि:स्वार्थ सेवा भाव की जितनी सराहना की जाए वह कम है.
हलदर ने प्रधानमंत्री मोदी का एक भाषण सुना था, जिसमें उन्होंने अंगदान को महादान बताया था. इससे प्रभावित होकर उन्होंने 2014 में अपनी एक किडनी एक जरूरतमंद को दान कर दी. कुछ महीने पूर्व ही हलदर ने एक पत्र लिखकर कर प्रधानमंत्री मोदी को इस घटना से अवगत कराया था. पिछले दिनों उन्हें प्रधानमंत्री का जवाबी पत्र मिला. पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘यह बात मेरे दिल को छू गई कि आपने एक महत्वपूर्ण जीवन को बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी. इस नि:स्वार्थ भाव की जितनी सराहना की जाए वह कम है. त्याग और सेवा भाव हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र में रहे हैं.’
ये भी पढ़ें:- केवल 5 रुपये खर्च कर मिलेगा भरपेट खाना, इस राज्य ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अंगदान महादान है क्योंकि अंग पाने वाले व्यक्ति को इससे नया जीवन मिलता है. उन्होंने कहा कि अपने देश में लाखों ऐसे लोग हैं जिन्हें ऐसी जरूरते हैं और इससे बड़ा दान कुछ भी नहीं हो सकता. आपका सेवाभाव बहुत ही प्रेरक है. इससे कई लोग प्रभावित होंगे और इससे अंगदान जैसे ह्यूमन एफर्ट को बल मिलेगा. प्रधानमंत्री ने इस दिशा में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि अंगदान को जन आंदोलन बनाकर बहुत सारे जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है. हलदर ने कहा कि उनका अपना स्वास्थ्य तो अच्छा है ही, उन्होंने जिसे अपनी किडनी दान की थी वह भी स्वस्थ हैं.