Political Update: मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री Narendra Modi का महामंथन, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज
Advertisement
trendingNow1918711

Political Update: मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री Narendra Modi का महामंथन, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज

सूत्रों के मुताबिक अब तक 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मोदी की मंत्रियों के साथ तीन ऐसी समीक्षा बैठकें हो चुकी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इन बैठकों में शामिल हुए. तीनों बैठकें घंटों तक चलीं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) के साथ विचार-विमर्श किया. 2019 में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में कोई विस्तार नहीं किया है.

  1. मंत्रियों के साथ PM मोदी का महामंथन
  2. केंद्रीय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज
  3. चुनावी समर 2022 के लिए बैठकें जारी

उत्तर प्रदेश में भी मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलें हैं. इन अटकलों को इसलिए बल मिला क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों से राजधानी दिल्ली में थे और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, शाह और नड्डा से मुलाकात कर लंबी चर्चा की.

पार्टी अध्यक्ष रहे मौजूद

सूत्रों ने बताया कि मोदी अलग-अलग समूहों में केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों से मुलाकात कर रहे हैं. इन मुलाकातों के दौरान नड्डा भी मौजूद थे. बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच ये कवायद शाह की यूपी के क्षेत्रीय दलों के नेताओं क्रमश: अपना दल (S) की अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के संजय कुमार निषाद तथा प्रवीण कुमार निषाद से मुलाकात के बाद आरंभ हुई है.

पटेल, मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाई गई थीं लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद बनी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में उन्हें कोई जगह नहीं दी गई थी. मुलाकातों और चर्चा की इस कवायद के बारे में बीजेपी की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

ये भी पढे़ं- G7 के तीन सत्रों में होगा पीएम Narendra Modi का संबोधन, आज से होगी शुरुआत

अब तक तीन समीक्षा बैठक

सूत्रों के मुताबिक अब तक 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मोदी की मंत्रियों के साथ तीन ऐसी समीक्षा बैठकें हो चुकी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इन बैठकों में शामिल हुए. तीनों बैठकें घंटों तक चलीं.

मोदी की शीर्ष स्तर पर यह बैठकें ऐसे समय में हुई है जब देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में कमी आई है. इस लहर के दौरान सरकार को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष इस बारे में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

इन मंत्रालयों के काम काज का रिव्यू?

सूत्रों ने बताया कि अभी तक कृषि, ग्रामीण विकास, पशुपालन और मत्स्य, जनजातीय मामलों, शहरी विकास, संस्कृति, सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन, नागरिक उड्डयन, रेलवे, खाद्य और उपभोक्ता मामले, जल शक्ति, पेट्रोलियम, इस्पात और पर्यावरण मंत्रालयों के केंद्रीय और राज्यमंत्रियों को बैठकों के लिए बुलाया गया था. सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार की बैठकें अभी अगले कुछ और दिनों तक चलेंगी.

ये भी पढे़ं- देश में ONORC स्कीम लागू न होने पर Supreme Court ने जताई नाराजगी, सभी प्रदेशों को दिया ये आदेश

यूपी सीएम ने की थी पीएम से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी, शाह और नड्डा से अलग-अलग मुलाकातें कर लंबी चर्चा की. उनकी इस मुलाकातों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. 

हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दो दिनों के बाद ही बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय वापस तृणमूल कांग्रेस में लौट गए. चार साल पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. हाल ही में संपन्न पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिले थे.

ये भी पढ़ें- सीएम Yogi Adityanath को मिल गया चुनावी जीत का ब्लूप्रिंट, अब इन 8 बिंदुओं पर काम करेगी सरकार

बीजेपी के संगठन महासचिव बी एल संतोष ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ लखनऊ का दौरा किया था. इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों के अलावा संगठन के प्रमुख पदाधिाकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की थी. संतोष ने उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और गोवा का भी दौरा किया था राज्यों के नेताओं से विचार-विमर्श कर चुनाव में जाने से पहले की तैयारियों का जायजा लिया था.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की मंत्रियों संग बैठकों को पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा केंद्र व राज्यों में की गई बैठकों के परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए.

चुनावी समर 2022 की तैयारी

अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा सहित पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन चुनावों में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तैयारियों में लगा है. इन पांच में से चार राज्यों में बीजेपी का शासन है जबकि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार है.

वहीं इन पांच राज्यों के बाद साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों में बीजेपी को अपनी सरकार बचाने की चुनौती होगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news