खतरनाक स्तर पर हवा की गुणवत्ता, अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों की मजबूती पर होगा काम
दिल्ली स्थित सेंटर फॉर क्रॉनिक डिजीज कंट्रोल (CCDC) के अध्ययन में देश भर में वायु गुणवत्ता मानकों (Air quality standards) को प्राप्त करने के लक्ष्य को बाधित करने वाले अवरोधों को समझने का प्रयास किया गया है.
- CCDC ने एक अध्ययन जारी किया है
- अध्ययन में अवरोधों को समझने का प्रयास किया गया है
- अध्ययन के लिए रिसर्च आठ शहरों में किया गया
Trending Photos

नई दिल्ली: देश में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण (Pollution) के बीच दिल्ली स्थित सेंटर फॉर क्रॉनिक डिजीज कंट्रोल (CCDC) ने एक अध्ययन जारी किया है. इसमें बताया गया गया कि जहां राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (SPCB) ने पिछले दो दशकों में अपने काम के दायरे और पैमाने का विस्तार किया है, वहीं बजट और कर्मचारियों के गंभीर अभाव से जूझ रहे हैं. अध्ययन को 'स्ट्रेंदेनिंग पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड्स टू अचीव द नेशनल एम्बिएंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स इन इंडिया' (भारत में राष्ट्रीय वातावरणीय वायु गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को मजबूत करना) शीर्षक से जारी किया गया है.