नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश वापस, यूपी सरकार ने निरस्त किया आदेश
Advertisement
trendingNow11029862

नोएडा में स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश वापस, यूपी सरकार ने निरस्त किया आदेश

प्रदूषण की वजह से पहले शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था जिसे अब वापस ले लिया गया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर आज भी गंभीर बना हुआ है. इस बीच नोएडा में स्कूलों के बंद करने का आदेश वापस ले लिया गया है. नोएडा में पहले की तरह शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने आदेश को निरस्त कर दिया है. प्रदूषण की वजह से पहले शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था जिसे अब वापस ले लिया गया है.  

  1. यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश निरस्त किया 
  2. पहले जारी हुआ था शिक्षण संस्थान बंद करने का आदेश
  3. प्रदूषण की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद किये गये थे

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर

गौरतलब है कि पूरे दिल्‍ली-एनसीआर की एयर क्‍वालिटी 'बेहद खराब' श्रेणी में है. राज्‍य सरकारें बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए अपने-अपने स्‍तर पर लगातार प्रयास कर रही हैं. पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्‍ली-एनसीआर क्षेत्र के स्‍कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था.

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निरस्त किया आदेश

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया लेकिन कुछ ही घंटे में इसे वापस भी ले लिया गया. नोएडा में पहले की तरह स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर DM सुहास एल.वाई ने बुधवार शाम को स्कूल बंद करने के संबंधित में आदेश जारी किया जिसे यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निरस्त कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Facebook आपकी एक-एक एक्टिविटी पर रख रहा नजर, आपके भी फोन में है ऐप तो हो जाएं सावधान

 

प्रदूषण पर SC सख्त

दिवाली के बाद से दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्‍ती दिखाई है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि बुधवार शाम तक प्रदूषण कम करने के लिए कुछ ठोस उपाय किए जाएं. बता दें कि दिल्‍ली एनसीआर के कई इलाकों में एक्‍यूआई 400-500 के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो बेहद खतरनाक है. दिल्‍ली और हरियाणा राज्‍य सरकार ने पिछले हफ्ते ही स्‍कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.

ग्रेटर नोएडा में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक 

इसके अलावा एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आने वाले चार दिनों तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य, आरएमसी, हॉट मिक्स प्लांट व डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. प्राधिकरण ने एनसीआर में वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए बने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर फैसला लिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news