पालघर में संतों की हत्या के करीब 160 दिन बाद भी इंसाफ अभी अधूरा है. और इसीलिए ज़ी न्यूज़ मामले में सीबीआई जांच की मांग करता रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : ज़ी न्यूज (Zee News) पालघर में संतों की हत्या (Palghar lynching) के बाद संत समाज और देश में शांति और अहिंसा के समर्थकों को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहा है. अब इसकी गूंज संसद में भी सुनी जा रही है. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने पालघर के संतों की हत्या का मामला उठाया.
सीबीआई और एनआईए जांच की मांग
भोपाल से बीजेपी सांसद ने दो संतों और उनके ड्राइवर की हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पालघर में अप्रैल महीने के दौरान दो साधुओं और उनके चालक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की वारदात के पीछे षड्यंत्र होने का आरोप लगाते हुए सीबीआई (Central Bureau of Investigation) और एनआईए (National Investigation Agency ) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें- Exclusive : जया साहा ने श्रद्धा कपूर के लिए किया था इस खास Drug का इंतजाम
सांसद ने कहा कि संतों की हत्या का जघन्य अपराध करने वालों को कानून सजा देगा, लेकिन दोषियों को बचाने वालों को भी भगवान माफ नहीं करेगा.
ZEE NEWS की मुहिम को देशव्यापी समर्थन
पालघर में संतों की हत्या के करीब 160 दिन बाद भी इंसाफ अभी अधूरा है. और इसीलिए ज़ी न्यूज़ मामले में सीबीआई जांच की मांग करता रहा है. जी न्यूज की मुहिम को कई साधु संतों का भी समर्थन मिला है लेकिन महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच को टालती आ रही है. लेकिन अब लोकसभा में भी संतों की हत्या के मामले की गूंज सुनी जा रही है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करके केस की सीबीआई जांच की मांग का विरोध कर चुकी है.
LIVE TV