'भारत रत्‍न' प्रणब मुखर्जी का निधन, अस्‍पताल में ली आखिरी सांस
Advertisement

'भारत रत्‍न' प्रणब मुखर्जी का निधन, अस्‍पताल में ली आखिरी सांस

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन.  

'भारत रत्‍न' प्रणब मुखर्जी का निधन, अस्‍पताल में ली आखिरी सांस

नई दिल्‍ली: पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) का निधन हो गया है. वह लंबे समय से सेना के अस्‍पताल में भर्ती थे. उनकी कुछ दिन पहले ब्रेन सर्जरी हुई थी. उसके बाद से ही वह कोमा में थे. उनके निधन की सूचना देते हुए पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि डॉक्‍टरों के अथक प्रयास और लोगों की दुआओं के बावजूद मेरे पिता प्रणब मुखर्जी हमारे बीच नहीं रहे. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जाहिर किया है.

इससे पहले सोमवार सुबह अस्‍पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था कि प्रणब मुखर्जी की सोमवार को तबीयत और बिगड़ गई. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने कहा कि फेफड़ों के संक्रमण के कारण वह सेप्टिक शॉक की स्थिति में चले गए थे. मुखर्जी पिछले 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. ब्रेन सर्जरी के बाद से ही उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

 अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "कल से प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति में गिरावट आई थी." डॉक्टरों ने आगे बताया कि वह फेफड़ों में संक्रमण के कारण सेप्टिक शॉक में थे.

मुखर्जी की स्वास्थ्य की स्थिति में पिछले हफ्ते थोड़ा सुधार हुआ था लेकिन फेफड़े में संक्रमण होने के बाद उनकी स्थिति फिर बिगड़ गई. मुखर्जी को जब 10 अगस्त को एक इमरजेंसी सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उनका कोविड-19 परीक्षण भी पॉजिटिव आया था. तब से उसकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.

राजनीतिक सफर
पहली बार   राज्यसभा सांसद  1969
पहली बार   केंद्रीय मंत्री    1973
पहली बार   कैबिनेट मंत्री    1984
पहली बार   लोकसभा सांसद  2004

प्रणब दा को सम्मान
भारत रत्न        2019
पद्म विभूषण        2008
सर्वश्रेष्ठ सांसद            1997
सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री        1984

राजनीति के 'दादा'

1969 पहली बार राज्यसभा सदस्य
1973 इंदिरा गांधी सरकार में उप मंत्री
1975 दूसरी बार राज्यसभा सांसद
1981 तीसरी बार राज्यसभा सांसद
1984 इंदिरा गांधी सरकार में वित्त मंत्री
1984 सर्वे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री
1991 योजना आयोग के उपाध्यक्ष
1993 चौथी बार राज्यसभा सांसद
1995 नरसिम्हा राव सरकार में विदेश मंत्री
1999 पांचवी बार राज्यसभा सांसद
2004 पहली बार लोकसभा सांसद
2004 यूपीए-1 सरकार में रक्षा मंत्री
2006 यूपीए-1 सरकार में विदेश मंत्री
2009 यूपीए-2 सरकार में वित्त मंत्री
2012 भारत के 13वें राष्ट्रपति बने
2017 राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म

VIDEO

 

 

ये भी देखे

Trending news