गुजराती खाना खाने के लिए प्रेग्नेंट महिला से कर रहे थे मारपीट, बहू ने उठाया बोल्ड कदम
Advertisement
trendingNow11104633

गुजराती खाना खाने के लिए प्रेग्नेंट महिला से कर रहे थे मारपीट, बहू ने उठाया बोल्ड कदम

गुजराती खाना खाने के लिए प्रेग्नेंट बहू से मारपीट की तो महिला ने पति, सास, ससुर और बुआ सास पर इंदौर में केस दर्ज करवा दिया. उनकी 2021 में अहमदाबाद में शादी हुई थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Representative image

सुधीर दीक्षित/इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है.इंदौर की एक महिला ने अहमदाबाद में रहने वाले पति, सास, ससुर और बुआ सास पर प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है. महिला की शादी 2021 में हुई थी और गर्भवती होने के बाद ससुराल के लोग उस पर गुजराती खाना खाने के लिए दबाव बना रहे थे. 

  1. प्रेग्नेंट बहू से गुजराती खाना खाने ससुराल वालों ने की जिद 
  2. बहू ने गुजराती खाना खाने से किया इनकार तो हुई पिटाई 
  3. बहू ने ससुराल वालों के खिलाफ करवा दिया केस दर्ज 

गुजराती खाना खाने से मना कर दिया

जब बहू ने गुजराती खाना खाने से मना कर दिया और ससुराल वालों ने मारपीट कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

बहू को मीठा खाने को दिया तो उसने कर दिया इनकार 

मामला कुछ यूं है कि इन्दौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली भावना त्रिवेदी की शादी अहमदाबाद की अपूर्व सोसायटी निवासी ज्वलंत त्रिवेदी से 22 जुलाई 2021 को हुई थी.  वह गर्भवती हुई तो पति सहित सास, ससुर और बुआ सास उसे मीठा खाना देते. वह खाने से इनकार करती तो मारपीट की जाती. यह सिलसिला बढ़ा तो परेशान होकर वह दो माह पहले पिता के घर इंदौर आ गई. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग मोबाइल फोन पर उसे धमका रहे थे. 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम से डिप्रेशन में आ गया 14 साल का बच्चा, मरने से पहले लगाया था पिता को फोन

दवा कंपनी में काम करता है पति 

पीड़िता के मुताबिक, उसके पति अहमदाबाद की एक दवा कंपनी में अकाउंटेंट हैं. ससुर भी नौकरी करते हैं. बुआ, सास एलआईसी ऑफिस में काम करती है. 

LIVE TV

Trending news