राष्ट्रपति कोविंद का 75वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई
Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद का 75वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का जन्म 1945 को आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के गांव परौंख में हुआ था. देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले वह बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को 75वें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

  1. रामनाथ कोविंद का आज 75वां जन्मदिन 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई 
  3. कोविंद राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. नीतिगत मुद्दों पर उनकी गहरी अंतर्दृष्‍टि और ज्ञानपूर्ण समझ राष्ट्र के लिए पूंजी है. समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए वह बहुत ही तत्पर रहते हैं. मैं उनकी लंबी उम्र और उत्तम सेहत की कामना करता हूं.’

कोविंद का जन्म 1945 को आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के गांव परौंख में हुआ था. देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले वह बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं. कोविंद राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. (इनपुट भाषा) 

 

Trending news