डेंगू की जांच के लिए प्राइवेट लैब नहीं वसूल पाएंगी मनमाना चार्ज, ये रेट हुए फिक्स
Advertisement
trendingNow1985452

डेंगू की जांच के लिए प्राइवेट लैब नहीं वसूल पाएंगी मनमाना चार्ज, ये रेट हुए फिक्स

डेंगू के प्रकोप के बीच प्राइवेट लैब की मनमानी पर शिकंजा कस गया है. जिला प्रशासन लखनऊ ने डेंगू की जांच (Dengue Test) के लिए रेट फिक्स कर दिए हैं.

फाइल फोटो.

लखनऊ: प्राइवेट पैथोलॉजी (Private Pathology) अब डेंगू की जांच (Dengue Test) के लिए मनमाने रुपये नहीं वसूल पाएंगी. जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश (DM LKO Abhishek Prakash) ने इस बाबत आदेश जारी किया है. डीएम अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी पत्र के मुताबिक अब तक प्राइवेट पैथोलॉजी अलग-अलग रेट पर डेंगू टेस्ट कर रहे थे. कई लैब बहुत ज्यादा चार्ज वसूल रहे थे लेकिन अब सभी लैब के लिए रेट फिक्स कर दिए गए हैं.

  1. प्राइवेट लैब की मनमानी पर लगेगी रोक
  2. डेंगू जांच के नाम पर अब और लूट नहीं
  3. जिला प्रशासन ने जांच के रेट किए तय

डेंगू जांच के रेट तय

जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जो लैब तय चार्ज से ज्यादा वसूलेंगे तो उन पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा डेंगू जांच (Dengue Test) के लिए जारी अधिकतम दरों का विवरण इस प्रकार है- 

क्रम    टेस्ट का नाम दर
1.  NS1 ELISA लैब में  1200 रुपये
2. NS1 ELISA रोगी के घर में 1400 रुपये
3. NS1 CARD TEST 1000 रुपये
4. IGM ELISA लैब में 750 रुपये
5.  IGM ELISA रोगी के घर में 800 रुपये
6. IGA ELISA लैब में  750 रुपये
7.  IGA ELISA रोगी के घर में 800 रुपये
8.  IGM CARD TEST 600 रुपये
9.  PLATELET COUNT लैब में 250 रुपये
10. PLATELET COUNT रोगी के घर में 350 रुपये
11.  1 UNIT PLATELET RDP 400 रुपये

 

यह भी पढ़ें; France: बैंक से लेकर रेस्टोरेंट तक बिना कपड़े पहने पहुंच जाते हैं लोग, देना पड़ता है 'नेकेड टैक्‍स'

 

 

डेंगू का प्रकोप जारी

बता दें, लखनऊ शहर में डेंगू  (Dengue in Lucknow) का कहर जारी है. इन दिनों डेंगू की जांच (Dengue Test) कराने वालों की अच्छी खासी संख्या है, इसके साथ ही बुखार में दी जाने वाली दवाओं की बिक्री भी बढ़ गई है. डेंगू की जांच में ज्यादा रुपये वसूलने की शिकायतें आ रही थीं. इसी पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने प्राइवेट लैब्स के रेट फिक्स कर दिए हैं, अब कोई भी लैब तय रेट से अधिक नहीं वसूल सकता. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news