#मुख्तार_पर_ मेहरबान_ प्रियंका: Twitter पर यूजर्स ने माफिया को बचाने को लेकर जमकर तंज कसा. गौरतलब है कि यूपी सरकार पंजाब की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को यूपी लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगानी पड़ी थी.
Trending Photos
लखनऊ: बाहुबली माफिया डॉन से नेता बने बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को कांग्रेस शासित पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की कोर्ट (UP Court) में पेशी की इजाजत नहीं देने को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की जमकर किरकिरी हुई. इस मामले को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर जमकर निशाना साधा गया. बीते मंगलवार को हैशटैग 'मुख्तार पर मेहरबान प्रियंका' ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहा.
एक यूजर ने लिखा कांग्रेस विद द माफिया!!
Congress with the Mafiaas!!
UP Government under @myogiadityanath is trying to get #MukhtarAnsari punished for his crimes,
but Punjab govt where @INCIndia is in power is protecting him in their jails.#मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका pic.twitter.com/vS4nMUYynK— Its_vikrama_Aditya (@vskutwal7) January 12, 2021
दूसरे ने कैप्शन देते हुए लिखा- 'गजब बेज्जती है...'
Congress Ka Haath Apraadhiyo Ke Saath
This is the reality of Congress#मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका #मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका pic.twitter.com/fZQDSflCDX
— Deepak Prajapati (@Deepak57510795) January 12, 2021
वहीं इस यूजर ने तो सीधे कांग्रेस पार्टी के सिंबल को कोट करते हुए लिखा कि कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ
Congress Ka Haath Apraadhiyo Ke Saath
This is the reality of Congress#मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका #मुख्तार_पर_मेहरबान_प्रियंका pic.twitter.com/K668qTWOHf
— Dwaipayan Ghosh (@Dghosh171180) January 12, 2021
सोशल मीडिया पर इस तरह और भी हजारों लोगों ने अपनी भड़ास निकाली. ट्वीट्स में लोगों ने कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी की जमकर घेरांबदी वहीं यूपी में माफियाओं पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर सीएम योगीआदित्यनाथ की शान में जमकर कसीदे पढ़े.
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 3 फरवरी को होगी. मुख्तार अंसारी को रोपड़ से उत्तर प्रदेश लाने के लिए पिछले 2 सालों में करीब 45 समन यूपी की अलग-अलग अदालतों ने भेजे थे. लेकिन हर बार स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर रोपड़ जेल प्रशासन ने उसे वापस भेजने से इन्कार कर दिया.
VIDEO