ललितपुर: मृत किसान के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी, दिया ये आश्वासन
Advertisement
trendingNow11017272

ललितपुर: मृत किसान के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी, दिया ये आश्वासन

कांग्रेस महासचिव ने किसान के घर में लगभग 40 मिनट बिताए और परिवार को आश्वासन दिया कि वह न केवल उचित मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगी बल्कि हर संभव मदद भी करेंगी. 

फाइल फोटो.

ललितपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को एक किसान के परिवार से मुलाकात की. नयागांव के पचास वर्षीय भोगीलाल पाल की एक खाद की दुकान के बाहर लाइन में खड़े होने के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. बताया जाता है कि वह दो दिन से खाद खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

प्रियंका गांधी पाल के घर पहुंचीं और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की.

कांग्रेस महासचिव ने किसान के घर में लगभग 40 मिनट बिताए और परिवार को आश्वासन दिया कि वह न केवल उचित मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगी बल्कि हर संभव मदद भी करेंगी. उन्होंने अन्य किसानों से भी मुलाकात की जिन्होंने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन पर भी कर्ज का बोझ है.

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र हाल के हफ्तों में एक गंभीर खाद संकट का सामना कर रहा है. खाद की कमी के कारण किसानों की मौत के बाद संकट घातक हो गया है.

इससे पहले ललितपुर के लिए रवाना होते समय प्रियंका गांधी ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कुलियों से भी बातचीत की थी.

कुलियों ने उन्हें उन चुनौतियों से अवगत कराया जिनका वे सामना कर रहे हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य सरकार की लापरवाही के कारण उन्हें जो आर्थिक झटका लगा है, उस बारे में जानकारी दी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news