पुणे की मंजरी प्रभु ने अपनी पोस्ट में 26 दिसंबर को हरविंदर सिंह नाम के एक ऑटो चालक के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया है.और उनकी पोस्ट अब वायरल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पुणे (Pune) की एक महिला ने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर दिल छू लेने वाली एक कहानी Facebook पर साझा की है. असल जिंदगी में सेंटा क्लॉज (Santa Claus) से मुलाकात की यह कहानी इंटरनेट पर बेहद पसंद की जा रही है. यह कहानी मंजरी प्रभु नाम की महिला ने लिखी है जिन्होंने अपनी बहन के साथ ऑटो से यात्रा करने के एक अनुभव को साझा किया है.
ऑटो में मिला असल जिंदगी का सांता
पुणे की मंजरी प्रभु ने अपनी पोस्ट में 26 दिसंबर को हरविंदर सिंह नाम के एक ऑटो चालक के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया है.और उनकी पोस्ट अब वायरल है. अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज मैं वास्तविक जीवन में एक सेंटा क्लॉज से मिली. मेरी बहन लीना और मैंने एक ऑटो रिक्शा लिया जब हम मंजिल पर पहुंचे, तो मैं ड्राइवर को पैसे देने लगी. तभी मैंने देखा कि 2 खूबसूरत भूरी आंखें मुझे घूर रहीं थीं. यह एक छोटा पपी था, जो ऑटो के अंदर ड्राइवर के पास कंबल में आराम से बैठा था. मैं आश्चर्यचकित थी, क्योंकि पूरे रास्ते में हमें उसके होने का अहसास तक नहीं हुआ.'
उन्होंने आगे लिखा, 'उसका नाम रॉनी था. वह एक खुशहाल पपी लग रहा था. यात्रा और रोमांच भरे जीवन को लेकर वह संतुष्ट लग रहा था. ऑटो चालक हरविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा पपी को घर लेकर आया था, लेकिन उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, क्योंकि हरविंदर ऑटो रिक्शा चलाने निकल जाते थे. इसलिए, पपी को अकेला छोड़ने की बजाय उन्होंने उसे अपने साथ ऑटो में रखने का फैसला किया. अब वो जहां भी जाते हैं, पपी उनके साथ ही रहता है. इतना ही ऑटो में रॉनी के लिए भोजन-पानी का इंतजाम रहता था.'
ये भी पढ़ें: सावधान! आपके Whatsapp मैसेज पढ़ रहा है कोई, इस तरह से Account करें सिक्योर
ड्राइवर की तारीफ में प्रभु ने आगे कहा, 'एक ऐसी दुनिया में जहां लोग घर पर बच्चों को अकेला छोड़ने में जरा भी नहीं सोचते, उस समय में मुझे हरविंदर एक संवेदनशील और केयरिंग शख्स लगा. उससे हुई मुलाकात ने मुझे क्रिसमस की शाम को खुशी से भर दिया. जब मैंने हरविंदर की तस्वीरें लीं तो वह शरमा रहे थे. लेकिन ये तस्वीरें मुझे यह याद दिलाने के लिए जरूरी लगीं कि दुनिया में हमेशा कुछ अच्छे लोग रहते हैं, जो अपने अलग-अलग तरीकों से असल सांता क्लॉज जैसे होते हैं. जो स्पॉटलाइट से दूर रहकर नेकी के काम करते रहते हैं. जब तक ऐसे लोग मौजूद रहेंगे, तब तक दुनिया में उम्मीद कायम रहेगी'.
उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई है और इंटरनेट पर साझा की जा रही है. इसे 3,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 1,000 लोगों ने शेयर भी किया है.
VIDEO