कैबिनेट विस्तार के बाद पंजाब में रार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बोले- मेरा सियासी कत्ल हुआ
Advertisement

कैबिनेट विस्तार के बाद पंजाब में रार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बोले- मेरा सियासी कत्ल हुआ

पंजाब कांग्रेस में मंत्री पद से नाम हटाए जाने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने नाराजगी जताते हुए पूछा, 'मैं आज एक ही बात पूछना चाहता हूं, हाईकमान से कि मेरा कसूर क्या था कि मुझे मंत्रिमंडल से बाहर किया गया. मैं सोनिया गांधी का सिपाही हूं, मुझे बस पार्टी हाई कमान जवाब दे कि मुझे बाहर क्यों किया गया.'

कैबिनेट विस्तार के बाद पंजाब में रार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बोले- मेरा सियासी कत्ल हुआ

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होते ही रार शुरू हो गई. कैप्टन की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री रहे बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) ने मंत्री पद से हटाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने ज़ी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कहा, 'मेरा सियासी कत्ल हुआ है.'

  1. पंजाब में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार
  2. मंत्री पद छोड़ने से बलबीर सिंह नाराज
  3. मुझे मंत्रिमंडल से क्यों निकाला: पूर्व मंत्री

'मुझे बाहर क्या किया गया'

पूर्व मंत्री ने कहा, 'पार्टी हाईकमान ने मुझे जो भी टास्क दिया, जिम्मेदारी दी गई मैंने बहुत अच्छे से उसे पूरा किया. कोरोना काल में मैंने दिन रात काम किया. जब लोग अपनो को नहीं पूछ रहे थे मैंने दिन रात लोगों के लिए काम किया. मेरे काम की तारीफ प्रधानमंत्री ने की.  मैं आज एक ही बात पूछना चाहता हूं, हाईकमान से कि मेरा कसूर क्या था कि मुझे मंत्रिमंडल से बाहर किया गया. मैं सोनिया गांधी का सिपाही हूं, मुझे बस पार्टी हाई कामान जवाब दे कि मुझे बाहर क्यों किया गया.'

'मेरा कोई लेनादेना नहीं है'

हाईकमान के पार्टी में सबकुछ ठीक होने के दावे पर बलबीर सिंह ने कहा, 'पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक हो या न ठीक हो, मेरा उससे कोई लेनादेना नहीं है. लेकिन मैं आज एक सवाल करना चाहता हूं कि क्या पंजाब सरकार प्रकाश सिंह बादल के परिवार को अंदर करेंगे? अगर हां, तो कितने दिन में करेंगे? ये उन्हें जरूर बताना पड़ेगा. हमने मैनिफेस्टो में कई वादे किए थे जिसमें से 90% पिछले साढ़े चार साल में पूरे कर दिए गए. लेकिन क्या जो वादे शेष बचे हैं उन्हें चन्नी सरकार पूरा करेगी? ये उन्हें बताना चाहिए.'

'गोशाला बनाना क्या पाप है'

बलबीर सिंह ने आगे कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी का बहुत छोटा सा सिपाही हूं. मैंने अपना करियर छोटे पद से स्टार्ट किया था. अब मैं जहां पहुंचा हूं उस पर परमात्मा की कृपा है. अगर गोशाला बनाना पाप है? तो मुझे कोई परवाह नहीं कि मैं वो पाप कर रहा हूं. गोशाला बनाकर मैंने सेवा की है. ये मेरा धर्म है और मैं इसे हर हाल में करूंगा.. मुझे किसी कुर्सी, पावर या ताकत की जरूरत नहीं. मुझे अपना धर्म पूरा करने से कोई रोक नहीं सकता. अगर किसी को पॉलिटिकल प्रॉब्लम है तो वो मुझसे जलना शुरू कर दें. लेकिन इस काम के लिए मैं अपनी हर चीज कुर्बान करने के लिए तैयार हूं. मैं पॉलिसी से हटकर कोई काम नहीं कर रहा.'

LIVE TV

Trending news