पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा: बहुमंजिला इमारत का लेंटर गिरा, 5 की मौत; 35 मजदूर घायल
Advertisement
trendingNow1879069

पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा: बहुमंजिला इमारत का लेंटर गिरा, 5 की मौत; 35 मजदूर घायल

पंजाब के लुधियाना में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री की तीसरी मंजिल का लेंटर गिरने से अब तक 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है.

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री की तीसरी मंजिल का लेंटर भराभराकर गिर गया. हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

12 मजदूरों की हालत गंभीर

बचाव दल ने मलबे में दबे मजदूरों बाहर निकाल लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 12 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम जारी है. पुलिस और फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मलबे में दबे मजूदरों की तलाश की जा रही है.

लाइव टीवी

जोरदार धमाके साथ गिरा लेंटर

स्थानीय लोगों का कहना है कि लेंटर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और साइट पर काम कर रहे पांच-छह मजदूर धमाके के बाद उछल कर दूर जा गिरे, जबकि कई मजदूर अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमारत की तीसरी मंजिल के नीचे 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

हादसे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का आदेश दिया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news