AAP में शामिल हुए पूर्व IPS कुंवर विजय प्रताप सिंह, Arvind Kejriwal बोले- अब पंजाब चाहता है बदलाव
Advertisement
trendingNow1925195

AAP में शामिल हुए पूर्व IPS कुंवर विजय प्रताप सिंह, Arvind Kejriwal बोले- अब पंजाब चाहता है बदलाव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) ने पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap Singh) को आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता दिलाई.

अरविंद केजरीवाल ने कुंवर विजय प्रताप सिंह को आप की सदस्यता दिलाई.

चंडीगढ़: पंजाब के कोटकपुरा में 2015 में पुलिसिया गोलीबारी की घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwa) ने विजय प्रताप सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

अब पंजाब चाहता है बदलाव: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा, 'मैं पंजाब के पूर्व पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह का आम आदमी पार्टी में उनकी ईमानदार छवि के लिए स्वागत करता हूं. पूरा पंजाब अब बदलाव चाहता है, एक ही आस है 'आप'. कुंवर साहिब का समर्थन पंजाब के लोगों की इस उम्मीद को और मजबूत करेगा.'

कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अप्रैल में दिया था इस्तीफा

कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap) सिंह ने अप्रैल में समय से पहले रिटायरमेंट ले ली थी. इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस की पहले की एसआईटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. यह एसआईटी फरीदकोट जिले में गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी को लेकर 2015 में कोटकपुरा में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की जांच कर रही थी.

कुंवर विजय प्रताप सिंह एसआईटी का हिस्सा थे, जो कोटकपुरा और बहबल कलां पुलिसिया गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही थी. अदालत ने तब राज्य सरकार को आदेश दिया था कि वह नई एसआईटी का गठन करे, जिसमें कुंवर विजय प्रताप सिंह न हों.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने शुरू में कुंवर विजय प्रताप सिंह (Kunwar Vijay Pratap) का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जो 2029 में रिटायर होते, लेकिन जब पूर्व आईजी रैंक के अधिकारी अपने रुख पर कायम रहे तो मुख्यमंत्री ने समय से पहले रिटायरमेंट का आग्रह स्वीकार कर लिया.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news