Coronavirus: गरीब कोरोना मरीजों को पंजाब सरकार देगी फ्री में खाना, कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 3000 की नकद सहायता का भी ऐलान
Advertisement
trendingNow1900144

Coronavirus: गरीब कोरोना मरीजों को पंजाब सरकार देगी फ्री में खाना, कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 3000 की नकद सहायता का भी ऐलान

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भवन एवं अन्य निर्माण कर्मी बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सभी पंजीकृत निर्माण मजदूरों को तीन हजार रुपये का गुजर-बसर भत्ता या नकद सहायता मिलेगी. सिंह बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में रहने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित गरीब मरीजों को निशुल्क पका हुआ भोजन दिया जाएगा जबकि पंजीकृत मजदूरों को तीन हजार रुपये गुजर-बसर भत्ता दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है.

पंजाब पुलिस घर तक पहुंचाएगी खाना

राज्य सरकार ने बताया कि शुक्रवार से कोविड से पीड़ित गरीब और वंचित लोग निशुल्क पके हुए खाने के लिए 181 और 112 पर फोन कर सकते हैं जो पंजाब पुलिस के जरिए उनके घर पहुंचाया जाएगा. पहल की घोषणा करते हुए सिंह ने कहा, 'हम पंजाब में किसी को भी भूखे पेट नहीं सोने देंगे.' प्रदेश के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने कहा कि विभाग इस मकसद के लिए ऐसे किचन और डिलिवरी एजेंटों के साथ गठजोड़ कर रहा है. 

दो किश्तों में मजदूरों को दी जाएगी मदद

एक अन्य फैसले में, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भवन एवं अन्य निर्माण कर्मी बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सभी पंजीकृत निर्माण मजदूरों को तीन हजार रुपये का गुजर-बसर भत्ता या नकद सहायता मिलेगी. सिंह बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि तीन हजार रूपये के इस भत्ते को 1500-1500 रुपये की दो किस्तों में दिया जाएगा और पहली किस्त तत्काल जारी की जाएगी तथा दूसरी किस्त 15 जून तक जारी की जाएगी.

महामारी की पहली लहर में भी सरकार ने दी थी मदद

राज्य सरकार ने महामारी की पहली लहर के दौरान भी निर्माण मजदूरों को इसीत रह की मदद दी थी. राज्य सरकार ने तब बोर्ड में पंजीकृत 2.91 लाख मजदूरों को छह-छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी थी जिसपर कुल 174.31 करोड़ रुपये का खर्च आया था. इन मजदूरों की जीविका पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों और परामर्शों की वजह से काफी असर पड़ा है.

18-44 उम्र के लोगों का भी टीकाकरण

सिंह ने शुक्रवार से सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों के लिए 18-44 आयु समूह में टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया. साथ में पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए भी टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की है. 12 मई को खत्म हुए हफ्ते में राज्य की संक्रमण दर 14.2 प्रतिशत है. इससे पहले, राज्य सरकार 18 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के निर्माण मजदूरों के लिए पहले ही टीकाकरण अभियान शुरू कर चुकी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news