Punjab Cabinet Expansion: पंजाब सरकार का होने जा रहा कैबिनेट विस्तार, ये 5 चेहरे हो सकते हैं शामिल
Advertisement
trendingNow11242476

Punjab Cabinet Expansion: पंजाब सरकार का होने जा रहा कैबिनेट विस्तार, ये 5 चेहरे हो सकते हैं शामिल

Punjab Govt Cabinet Expansion: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार में सोमवार को 5 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. कैबिनेट विस्तार से सीएम सहित मंत्रियों की संख्या 15 हो जाएगी.

Punjab Cabinet Expansion: पंजाब सरकार का होने जा रहा कैबिनेट विस्तार, ये 5 चेहरे हो सकते हैं शामिल

Punjab Govt To Expand Cabinet: पंजाब (Punjab) में कल (सोमवार को) कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) होने जा रहा है, जिसमें पंजाब सरकार (Punjab Govt) 5 विधायकों को मंत्री बनाकर जल्द ही मंत्रिमंडल (Cabinet) का हिस्सा बनाने जा रही है. माना जा रहा है कि और मंत्रियों के शामिल होने से पंजाब मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 15 तक पहुंच जाएगी. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद और राज्य में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद, भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल किया गया था.

भगवंत मान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार

पंजाब की भगवंत मान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा. सूत्रों के मुताबिक, ये पांच विधायक सोमवार को शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, ये 5 विधायक मंत्री बन सकते हैं.

1. डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, अमृतसर दक्षिण से विधायक

2. अमन अरोड़ा, संगरूर की सुनाम सीट से दूसरी बार के विधायक

3. फौजा सिंह सरारी, गुरु हर सहाय से विधायक

4. चेतन सिंह जोड़ामाजरा, समाना, पटियाला से विधायक

5. अनमोल गगन मान, खरड़ से विधायक

अभी पंजाब कैबिनेट में हैं 9 मंत्री

बता दें कि मई महीने में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सीएम भगवंत मान के पास है. अब सोमवार यानी 4 जुलाई की शाम 5 बजे भगवंत मान कैबिनेट का विस्तार होगा. अब कैबिनेट की संख्या मुख्यमंत्री समेत 15 हो जाएगी. कैबिनेट में कुल 18 मंत्रियों की क्षमता है. वर्तमान में पंजाब कैबिनेट में 9 मंत्री हैं.

किसके पास हैं कौन से मंत्रालय

मुख्यमंत्री भगवंत मान: गृह विभाग एवं न्याय, विजिलेंस, प्रशासनिक सुधार, नागरिक उड्डयन, सामान्य प्रशासन, कार्मिक, आवास और शहरी विकास, स्थानीय निकाय, उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि एवं कृषक कल्याण, बागबानी, जल एवं भू संरक्षण, खाद्य प्रसंस्करण, इनवेस्टमेंट प्रमोशन, विज्ञान तकनीक और पर्यावरण, संसदीय मामले, चुनाव, शिकायत निवारण, स्वतंत्रता सेनानी, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार उत्पत्ति एवं प्रशिक्षण, श्रम, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, गवर्नेंस रिफॉर्म, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, सूचना एवं जनसंपर्क और स्वास्थ्य विभाग है.

हरपाल चीमा: वित्त, योजना, कार्यक्रम कार्यान्वयन, आबकारी एवं कराधान और सहकारिता.

गुरमीत सिंह मीत हेयर: स्कूली शिक्षा, खेल एवं युवा मामले, उच्च शिक्षा.

डॉ. बलजीत कौर: सामाजिक न्याय, आधिकारिता एवं अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास.

हरभजन सिंह ईटीओ: बिजली, लोक निर्माण विभाग.

लालचंद: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, वन, वन्य जीव.

कुलदीप सिंह धालीवाल: ग्रामीण विकास एवं पंचायतें, पशु पालन, मछली पालन व डेयरी विकास, एनआरआई मामले.

लालजीत सिंह भुल्लर: परिवहन, आतिथ्य.

ब्रह्म शंकर जिंपा: राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल स्रोत, जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग.

हरजोत सिंह बैंस: विधि एवं विधायी मामले, खनन एवं भूविज्ञान, पर्यटन एवं संस्कृति मामले, जेल विभाग.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news