Rafale Aircraft: राज्य सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मार्च तक भारत के पास कुल 17 रफाल एयरक्राफ्ट हो जाएंगे. अप्रैल 2022 तक भारत में रफाल एयरक्राफ्ट का पूरा बैच पहुंच जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत की तरफ आंख उठाने वाले अब और ज्यादा सावधान हो जाएं क्योंकि इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) की ताकत बढ़ने वाली है. रफाल (Rafale) एयरक्राफ्ट इंडियन एयर फोर्स की ताकत बढ़ाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज (सोमवार को) राज्य सभा में जानकारी देते हुए कहा कि मार्च तक भारत के पास कुल 17 रफाल (Rafale) एयरक्राफ्ट हो जाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सभा में कहा कि भारत के पास अभी 11 रफाल (Rafale) एयरक्राफ्ट हैं. मार्च तक भारत के पास कुल 17 रफाल एयरक्राफ्ट हो जाएंगे. वहीं अप्रैल 2022 तक भारत में रफाल एयरक्राफ्ट का पूरा बैच पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- राज्य सभा में PM मोदी का जवाब, 'भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं जिसकी खाल उधेड़ सकें'
VIDEO
बता दें कि अगले महीने मार्च में और 6 रफाल एयरक्राफ्ट फ्रांस से भारत पहुंचेंगे और इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) को मजबूत करेंगे. भारत ने फ्रांस (France) से कुल 36 रफाल खरीदे हैं.
रफाल एयरक्राफ्ट चौथी पीढ़ी का दो इंजनों वाला, मल्टीरोल, कैनार्ड-डेल्टा विंग फाइटर प्लेन है. रफाल एयरक्राफ्ट अत्याधुनिक हथियारों से लैस है. रफाल एयरक्राफ्ट में बहुत ऊंचाई वाले एयरबेस से भी उड़ान भरने की क्षमता है.
लेह जैसी जगहों और काफी ठंडे मौसम में भी रफाल एयरक्राफ्ट तेजी से काम कर सकता है. रफाल एयरक्राफ्ट को राडार भी नहीं पकड़ पाता है. रफाल एयरक्राफ्ट हवा से हवा में और हवा से जमीन पर अटैक कर सकता है.
ये भी पढ़ें- मदरसे की टीचर ने काट डाला अपने ही 6 साल के मासूम का गला, कहा- 'अल्लाह के लिए कुर्बानी'
रफाल एयरक्राफ्ट अधिकतम 2130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ सकता है. रफाल एयरक्राफ्ट 24,500 किलोग्राम तक वजन उठाकर ले जाने में सक्षम है. रफाल एयरक्राफ्ट की लंबाई 15.3 मीटर और ऊंचाई 5.3 मीटर है. ये पहाड़ी क्षेत्र में भी उड़ सकता है.
LIVE TV