रघुवंश बाबू पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे: पासवान
Advertisement
trendingNow1746874

रघुवंश बाबू पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे: पासवान

दिवंगत राजनेता को याद करते हुए मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि वह पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान (Minister Ram Vilas Paswan) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के निधन पर शोक जताया है. दिवंगत राजनेता को याद करते हुए पासवान ने कहा कि वह पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे.

  1. राम विलास पासवान ने शोक जताते हुए ट्वीट किया 
  2. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया
  3. सिंह को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (नरेगा) को अमलीजामा पहनाने का श्रेय 

ट्वीट के माध्यम से जताया शोक 
राम विलास पासवान ने शोक जताते हुए ट्वीट के माध्यम से कहा, 'राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है. रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे.' पासवान ने अपनी शोक-संवेदना में कहा, 'ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें.' 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली. वह 74 साल के थे.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के निर्वासित पूर्व मेजर ने भारत के खिलाफ उगला जहर, हिंदू आबादी को दी धमकी

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट का श्रेय
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहे रघुवंश प्रसाद सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की अगुवाई में गांवों में रोजगार की सबसे बड़ी स्कीम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (नरेगा) की संकल्पना और इसे अमलीजामा पहनाने का श्रेय जाता है. (इनपुट आईएएनएस)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news