Trending Photos
गुवाहाटी: कांग्रेस पार्टी (Congress) में आंतरिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान और पंजाब (Rajasthan and Punjab) के बाद अब असम में पार्टी के भीतर खटपट शुरू हो गई है. असम के कांग्रेस विधायक (Kerala MLA) रूपज्योति कुर्मी (Rupjyoti Kurmi) ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इस्तीफा देने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी (Rupjyoti Kurmi) ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आगे नहीं बढ़ पाएगी, क्योंकि वह नेतृत्व करने में समक्ष नहीं हैं.' उन्होंने कहा. 'मैं विधानसभा अध्यक्ष से मिलूंगा और अपना इस्तीफा दे दूंगा.'
रूपज्योति कुर्मी (Rupjyoti Kurmi) ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी में युवा नेताओं की बात नहीं सुनी जाती है और आलाकमान युवाओं की बजाय बुजुर्ग नेताओं को प्राथमिकता देता है. इसी वजह से सभी राज्यों में पार्टी की स्थिति खराब हो गई है.'
असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election) में कांग्रेस पार्टी ने एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया था. रूपज्योति कुर्मी (Rupjyoti Kurmi) ने इस गठबंधन पर सवाल उठाया और कहा, 'कांग्रेस के पास इस बार सत्ता में आने का अच्छा मौका था और हमें एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था. मैंने पहले ही कहा था कि यह एक गलती होगी और वास्तव में यही हुआ.'
Congress isn't listening to its young leaders. That's why its situation is worsening in all states. I'll meet Assembly Speaker & tender my resignation....Rahul Gandhi is unable to shoulder leadership, if he's at the helm party won't move forward: Assam Congress MLA Rupjyoti Kurmi
— ANI (@ANI) June 18, 2021
ये भी पढ़ें- पंजाब में बड़े सियासी उलटफेर की तैयारी! सिद्धू के खिलाफ एक हुए कैप्टन और बाजवा
VIDEO
पंजाब कांग्रेस में जारी आंतरिक कलह के बीच कई सालों से राजनीतिक विरोधी रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) साथ आ गए हैं. इससे अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को बड़ा झटका लगा है.
केरल कांग्रेस (Kerala Congress) के एक वर्ग का कहना है कि हाईकमान की ओर से उन्हें नजरअंदाज करने और साइडलाइन किया जा रहा है. 2 मई को केरल विधान सभा चुनाव (Kerala Assembly Election 2021) के नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी हाईकमान ने एक्शन लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ए. रामचंद्रन (A. Ramachandran) के अलावा विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) को पद से हटा दिया था. हाईकमान के एक्शन के बाद रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) के समर्थक भड़क गए और अब उन्होंने आरोप लगाया है कि भले ही उन्हें पद से हटाया गया है, लेकिन विदाई सम्मानजनक नहीं रही है. समर्थकों का कहना है कि उन्हें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के लिए अपॉइंटमेंट ही नहीं मिला.
लाइव टीवी