Assam Election 2021: राहुल गांधी का BJP पर हमला, कहा- नफरत को खत्म कर लाएंगे शांति
Advertisement
trendingNow1869744

Assam Election 2021: राहुल गांधी का BJP पर हमला, कहा- नफरत को खत्म कर लाएंगे शांति

Rahul Gandhi In Assam: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोरहाट (Jorhat rally) में आरोप लगाया, ‘बीजेपी ( BJP)असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है. हम नफरत को खत्म करके शांति लाएंगे.' 

फाइल फोटो

मरियानी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने असम (Assam) से बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. जोरहाट (Jorhat) जिले के मरियानी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है. इसलिए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर प्रदेश में नफरत के खात्मे और शांति लाने पर काम किया जाएगा.’

  1. असम में बीजेपी पर बरसे राहुल
  2. दोस्तों को लेकर उठाए सवाल
  3. मैं झूठ नहीं बोलता: राहुल गांधी

बीजेपी पर आरोप

राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी के लिए नहीं, बल्कि देश के सिर्फ 2-3 सबसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह आपका राज्य है और इसे नागपुर (Nagpur) से नहीं संचालित किया जा सकता.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने असम में सत्तारूढ़ बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरा राज्य बाहरी लोगों को सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने गुवाहाटी हवाई अड्डा के आधुनिकीकरण करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये दिए थे. अब, उसे आपकी जेब से निकाल कर अडाणी को दे दिया. इस तरह वो देश में हर चीज अपने दो से तीन सबसे अमीर कारोबारी मित्रों को दे रही है.’

ये भी पढ़ें- गुजरात में Tribals के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों को लेकर टकराव, Congress ने की ये मांग

राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती.

मैं झूठ नहीं बोलता: राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘मैं कभी झूठ नहीं बोलता. देखिए, मैंने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब में चुनाव से पहले क्या बोला था. मैंने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के छह महीने के अंदर यह कर दिया गया. इसी तरह हमने अन्य राज्यों में किये गये वादों को पूरा किया है.’

वह मरियानी में कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुरमी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जहां पहले चरण के चुनाव के तहत 27 मार्च को मतदान होना है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news