Bharat Jodo Yatra: सावरकर पर दिए अपने बयान पर कायम राहुल गांधी, एक बार फिर कहा- उन्होंने अंग्रेजों की मदद की
Advertisement
trendingNow11445440

Bharat Jodo Yatra: सावरकर पर दिए अपने बयान पर कायम राहुल गांधी, एक बार फिर कहा- उन्होंने अंग्रेजों की मदद की

Savarkar:  इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को एक रैली में सावरकर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘बीजेपी-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं. वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं.’

Bharat Jodo Yatra: सावरकर पर दिए अपने बयान पर कायम राहुल गांधी, एक बार फिर कहा- उन्होंने अंग्रेजों की मदद की

Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी लगातार बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साध रहे हैं. इसी के साथ वह हिंदुत्व के विचारक सावरकर की भी तीखी आलोचना कर रहे हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर सावरकर की तीखी आलोचना की. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा इस विषय में बिल्कुल स्पष्ट मत है कि सवारकर जी ने अंग्रजों की मदद की. उन्होंने एक दस्तावेज दिखाते हुए कहा, ‘ये मेरे लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसमें सावरकर जी की चिट्ठी है जो उन्होंने अंग्रेजी को लिखी. उन्होंने लिखा है कि  ‘सर मैं आपका (अंग्रेजों) नौकर रहना चाहता हूं, यह मैंने नहीं लिखा है, सावरकर जी ने लिखा, मैं इसमें बहुत स्पष्ट हूं कि सावकर जी ने अंग्रेजों की मदद की.’

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा के दौरान मंगलवार को वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में सावरकर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘बीजेपी-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं. वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे. उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं.’

शिंदे और फडणवीस ने की राहुल के बयान की आलोचना
राहुल गांधी के इस बयान की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आलोचना की है.  शिंदे ने बुधवार को मुंबई के सावरकर स्मारक में हिंदुत्व पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है.

वहीं फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे. बीजेपी नेता ने कहा, ‘अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वी डी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग उचित समय आने पर उन्हें उपयुक्त जवाब देंगे.’

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news