Rahul Gandhi In Delhi: 'कलेक्टर बनाने की फैक्ट्री' में पहुंचे राहुल गांधी, युवाओं से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow11661175

Rahul Gandhi In Delhi: 'कलेक्टर बनाने की फैक्ट्री' में पहुंचे राहुल गांधी, युवाओं से की मुलाकात

Rahul Gandhi In Mukherjee Nagar: दिल्ली के मुखर्जी नगर को 'कलेक्टर बनाने की फैक्ट्री' के नाम से जाना जाता है. इसी फैक्ट्री में अचानक से कांग्रेस ने वरिष्ट नेता राहुल गांधी पहुंचे और सिविल सेवा-एसएससी (Civil Service And SSC) की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात की.

फाइल फोटो

Rahul Gandhi Chai Par Charcha: अपनी संसदीय गवां चुके राहुल गांधी इन दिनों दिल्ली की सड़कों का दौरा कर रहे हैं. अपने इसी दौरे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर में पहुंच गए. मुखर्जी नगर को 'कलेक्टर बनाने की फैक्ट्री' के नाम से भी जाना जाता है. गुरुवार को राहुल गांधी ने मुखर्जी नगर के युवाओं से बात की. इसके अलावा सिविल सर्विस (संघ लोक सेवा आयोग) और एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की तैयारियों को लेकर अभ्यर्थियों से चर्चा की. आपको बता दें कि राहुल गांधी उस दिन इन युवाओं से मिले जब मानहानि के मामले में दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली उनकी याचिका सत्र अदालत में खारिज हो गई.

मंगलवार को बंगाली मार्केट में थे राहुल

राहुल गांधी मुखर्जी नगर में सड़क किनारे युवाओं के साथ बैठकर बातचीत करते हुए देखे गए. मुलाकात के दौरान इन युवाओं ने परीक्षा की तैयारी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार की शाम अचानक यहां बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे थे, जहां उन्होंने गोलगप्पे, तरबूज और कुछ अन्य पकवानों का लुत्फ भी उठाया था.

सूरत की कोर्ट से मिली दो साल की सजा

आपको बता दें कि मुखर्जी नगर का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है. इस इलाके में उन छात्रों की भीड़ अधिक है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. मुखर्जी नगर की इस यात्रा में राहुल के साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी मौजूद थे. गौरतलब है कि देश में अगले साल लोकसभा चुनाव आने वाले हैं जिसे लेकर देश के छोटे-बड़े नेता अपने स्तर पर तैयारियों में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी को लेकर सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई जिसकी वजह से उन्हें अपनी सासंदी गवांनी पड़ी है.

(इनपुट: एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news