'इत्रलोक' के कितने काले कुबेर! 170 करोड़ बरामद, कन्नौज में कार्रवाई अभी भी जारी
Advertisement
trendingNow11055464

'इत्रलोक' के कितने काले कुबेर! 170 करोड़ बरामद, कन्नौज में कार्रवाई अभी भी जारी

Raid On Kanpur Businessman: कारोबारी पीयूष जैन के घर 21 बक्सों में पैसा रखा था. रेड के दौरान जांच टीम ने 15-20 अलमारी काटकर पैसे बरामद किए.

फाइल फोटो | फोटो साभार- PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में टैक्स चोरी (Tax Evasion) करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है. कानपुर (Kanpur) में पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर रेड खत्म हो गई है लेकिन कन्नौज (Kannauj) वाले घर पर छापेमारी जारी है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 20 घंटे तक रेड चली. पीयूष जैन के घर 170 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. पीयूष जैन के घर से बरामद किए गए कैश को 21 बक्सों में रखा गया है. छापेमारी के दौरान GST की टीम ने 20 ताले तोड़े और 15-20 अलमारी काटीं. GST टीम ने 1 बैग चाबी बरामद की हैं.

  1. 40 कंपनियों के मालिक हैं पीयूष जैन
  2. इत्र का कारोबार करते हैं पीयूष जैन
  3. कारोबारी का हमारी पार्टी से लेना-देना नहीं- सपा

पीयूष जैन के करीबियों पर शिकंजा

बता दें कि पीयूष जैन के घर से जीएसटी की टीम ने 200 से ज्यादा फर्जी बिल भी बरामद किए हैं. वहीं कन्नौज में पीयूष जैन के घर पर छापेमारी जारी है. कल शाम 4 बजे से ही कन्नौज में कार्रवाई की जा रही है. कारोबारी पीयूष जैन के नजदीकी कारोबियों पर भी शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है. उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कब और कैसे पड़ती है Income Tax की रेड? घर पर छापा पड़े तो क्या हैं आपके अधिकार; जानें सब कुछ

कौन हैं कारोबारी पीयूष जैन?

गौरतलब है कि 'इत्रलोक' का कुबेर पीयूष जैन को बताया जा रहा है. पीयूष जैन कन्नौज के रहने वाले हैं. कन्नौज में पीयूष जैन का इत्र का कारोबार है. पीयूष जैन की कंपनी के दफ्तर कानपुर, कन्नौज और मुंबई में हैं. विदेश तक पीयूष की कंपनी का कारोबार फैला हुआ है. इत्र की 40 कंपनियों के मालिक पीयूष जैन हैं. इत्र के अलावा भी पीयूष जैन के कई कारोबार हैं.

सपा ने कानपुर रेड पर क्या कहा?

कानपुर में हुई रेड पर सपा प्रवक्ता अभिषेक राय ने कहा कि कानपुर में जो व्यापारियों पर रेड हुई है इससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. ये बीजेपी के लोग हैं. उनको पैसा देते थे. इस बार उनसे थोड़ा ज्यादा पैसा मांग लिया गया तो व्यापारियों ने देने से मना कर दिया इसलिए उन पर रेड डलवा दी गई.

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ने फिल्मी स्टाइल में की किडनैपिंग, मांगे 1 करोड़; कर दी ये गलती

कैसे की जाती है नोटों की पहचान?

पिछले 20 घंटे से चल रही रेड से आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतने करोड़ रुपये की गिनती एजेंसी कैसी कर रही है? असली और नकली नोटों की पहचान कैसे की जा रही है? सबसे पहले 2 हजार के नोट की बात करते हैं. 2 हजार के नोट को लाइट के सामने रखने पर 2000 लिखा दिखेगा. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर नोट पर 2000 लिखा दिखेगा. देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा. सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर दिखेगी. इसके अलावा छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा होगा.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने दहलाया पंजाब! ज़ी मीडिया ने पहले ही किया था सावधान

इसके अलावा 2000 के नोट में सिक्योरिटी थ्रेड होता है. इस पर भारत, RBI और 2000 लिखा दिखेगा. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रेड का कलर हरा से नीला हो जाता है. गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, पॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ दिखेगा. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है. ऊपर सबसे बाईं तरफ और नीचे सबसे दाहिनी तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते हुए दिखेंगे. यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news