रायगढ़ बिल्डिंग हादसा: अब तक 15 की मौत; राहत और बचाव का काम जारी
Advertisement
trendingNow1735272

रायगढ़ बिल्डिंग हादसा: अब तक 15 की मौत; राहत और बचाव का काम जारी

हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 36 घंटे से राहत और बचाव का काम जारी है. मलबे में अभी भी एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

मंगलवार को बचाव कार्य के दौरान दो लोगो को जिंदा निकाला गया.

रायगढ़: मुंबई से 170 किलोमीटर रायगढ़ जिले के महाड़ कस्बे में सोमवार की देर शाम पांच मंजिला आवासीय इमारत ढह गई थी. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 36 घंटे से राहत और बचाव का काम जारी है. मलबे में अभी भी एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मंगलवार को बचाव कार्य के दौरान दो लोगो को जिंदा निकाला गया. इसमें एक 4 साल का बच्चा और 64 साल की महिला थी. 

बच्चे के जीवित मिलने की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और आधे घंटे से भी कम समय में उसी जगह से उसकी 30 वर्षीय मां नौशीन नदीम बंगी का शव बरामद किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में बच्चे की दो बहनों आयशा (सात) और रुकैया (दो) के शव भी कुछ देर बाद बरामद किए गए. अधिकारियों के अनुसार 19 घंटे तक मलबे के अंदर रहने के बाद मोहम्मद नदीम को एनडीआरएफ के जवानों ने वहां प्रतीक्षारत एम्बुलेंस तक पहुंचाया.  

fallback

पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता नदीम बंगी दुबई में काम करते हैं और मंगलवार दोपहर को वह महाड पहुंच गए. इस संबंध में एनडीआरएफ ने एक वीडियो साझा किया है. इसमें बच्चे को मलबे से निकालने तथा उसे स्ट्रेचर पर रखते हुए दिखाया गया है. पुलिस ने मंगलवार को तारिक गार्डन के बिल्डर और आर्किटेक्ट सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बिल्डर फारुक काजी, सलाहकार बाहुबली धामने और आर्किटेक्ट गौरव शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.   

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news