Trending Photos
नई दिल्ली: कंप्यूटर (Computer) को मानव इतिहास के चंद सबसे महत्वपूर्ण अविष्कारों में शुमार किया जाता है. इसके होने से आंकड़ों का संकलन और संचालन बड़ी सहजता से हो जाता है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज ही के दिन यानी 20 फरवरी 1986 को कंप्यूटर से रेलवे टिकट आरक्षण प्रणाली की शुरुआत की थी. इससे पहले टिकट बुकिंग काउंटर में रेलवे क्लर्क हुआ करते थे, जो रजिस्टर देखकर ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी देते. इसके लिए लंबी-लंबी कतारें लगा करतीं. लेकिन कंम्प्यूटर के इस्तेमाल के बाद रेलवे के इस काम में बड़ी सरलता हो गई.
कंप्यूटरीकृत टिकट सर्विस को आज दुनिया की सबसे अहम खोजों में गिना जाता है. इसके कारण करोड़ों आंकड़ों का संचालन रोजाना आसानी से हो रहा है. लेकिन पहले ये इतना आसान नहीं था. मैनुअल आरक्षण में हो रही परेशानियों को देखते हुए साल 1985 में भारतीय रेलवे ने कुछ नया करने की ठानी और साल 1985 में कंप्यूटर के जरिए आरक्षण के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद धमाके के दोषियों का समाज में रहना आदमखोर तेंदुए को खुला छोड़ने जैसा: कोर्ट
आपको बता दें कि इससे पहले मैनुअल आरक्षण हुआ करता था, जो लगभग डेढ़ सौ सालों तक चलता रहा. इसके लिए लोगों को पहले एक फॉर्म भरना होता था. अगर किसी एक तारीख पर आरक्षण न मिल रहा हो तो अगली डेट डालनी होती थी. इसके बाद भरा हुआ फॉर्म लेकर कतार में लगना होता था, जो खासी लंबी हुआ करती. यही वजह है कि लोग यात्रा के लिए काफी पहले से प्लान करते थे.
इसके आगे की प्रक्रिया भी आसान नहीं थी. काउंटर पर टिकट बुकिंग क्लर्क हुआ करते, जो रजिस्टर देखकर ट्रेन में सीट की उपलब्धता बताते. यानी फॉर्म भर लंबी कतार पार करने के बाद ये भी हो सकता था कि टिकट आसपास के दिनों में उपलब्ध ही न हो. तब नए सिरे से सारी कवायद होती. यहां ये जानना भी मजेदार है कि अगर-अलग स्थानों की यात्रा के लिए अलग-अलग रजिस्टर मेंटेन किए जाते और इसके लिए अलग-अलग खिड़कियां होती थीं.
ये समस्या देखते हुए भारत सरकार ने कंप्यूटर प्रणाली के इस्तेमाल की ठानी. इसके लिए पहले पायलेट किया गया. साथ ही सारी कंप्यूटर संबंधी गतिविधियों के लिए एक अम्ब्रेला संगठन के रूप में रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र की स्थापना दिल्ली के चाणक्यपुरी में की. इस प्रणाली को क्रिस नाम दिया गया, जिसका काम था रेलवे की प्रमुख कंप्यूटर प्रणालियों के विकास को देखना.
ये भी पढ़ें: देश की अनोखी नदी जो निकलती तो पहाड़ों से है, लेकिन कभी समुद्र तक नहीं पहुंचती
कंम्प्यूटर से रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम की शुरूआत होने के बाद सिलसिला आगे बढ़ता रहा. आज रेलवे टिकट का पूरा काम कंम्प्यूटर से ही होता है. इतना ही नहीं अब तो ये सिस्टम इतना डिजिटल हो चुका है कि लोग घर बैठे ही किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन कर सकते हैं. साथ ही ट्रेन में सीट की उपलब्धता भी चेक कर सकते हैं.
LIVE TV