Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण नजर आए हैं. उनकी मां और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पहले उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया था. लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर ठाकरे और उनकी बहन को लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी मां का इलाज घर पर ही चल रहा है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों के मुताबिक, ठाकरे कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के दोनों डोज लग चुके हैं. इसलिए अस्पताल में उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया जाएगा. एंटीबॉडी दिए जाने के बाद तीन घंटे में उन्हें घर छोड़ दिया जाएगा. बताते चलें कि राज ठाकरे (53) ने हाल में नासिक, पुणे और ठाणे का दौरा किया था और अगले साल होने वाले निकाय चुनाव से पहले मुंबई में पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें:- स्वरा भास्कर ने कहा- हिंदू होने पर शर्मिंदा हूं, लोगों ने जमकर कर दिया ट्रोल
राज ठाकरे कोरोना काल में भी कभी मास्क पहने नजर नहीं आए. वे अपने घर कृष्ण कुंज पर भी लोगों से बिना मास्क लगाए ही मुलाकात करते हैं. सितंबर 2020 में मास्क नहीं पहनने पर उन पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था. उस वक्त वे रायगढ़ जिले के मांडवा में एक नांव पर बिना मास्क पहने बैठ गए थे. जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने को लेकर जुर्माना भरना पड़ा.
LIVE TV