राजस्थान: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, कल सत्र में आएगा विश्वासमत? सिब्बल ने दिया ऐसा रिप्लाई
Advertisement

राजस्थान: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, कल सत्र में आएगा विश्वासमत? सिब्बल ने दिया ऐसा रिप्लाई

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से पूछा कि क्या कल विधानसभा में विश्वासमत पर मतदान होगा? सिब्बल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अभी यह तय नहीं है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) में बसपा (BSP) के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से पूछा कि क्या कल विधानसभा में विश्वासमत पर मतदान होगा? सिब्बल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अभी यह तय नहीं है. इसके बाद कोर्ट ने स्पीकर दफ्तर से पता कर जानकारी देने को कहा. फिलहाल इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई है. 

आपको बता दें कि कोर्ट 6 बसपा विधायकों के वोटिंग अधिकार के निलंबन की मांग पर सुनवाई कर रहा है. राजस्थान विधानसभा का सत्र शुक्रवार से शुरू होने वाला है.

Trending news