Accident In Pushkar पुष्कर में मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति को शराब से भरी कार ने मारी टक्कर, तीन मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1467359

Accident In Pushkar पुष्कर में मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति को शराब से भरी कार ने मारी टक्कर, तीन मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

Accident In Pushkar: अजमेर के पुष्कर में तेज रफ्तार कार का कहर,मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति के मारी टक्कर,दुर्घटना में 30 वर्षीय महिला की मौत ,पति गंभीर रूप से घायल.

 

शराब से भरी कार ने मारी टक्कर, तीन मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया.

Accident In Pushkar: तीर्थ नगरी पुष्कर के बंटवारे गणेश मंदिर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर गए दंपति को कार चालक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार कार पलटी खा गई. वहीं, दूसरी ओर पैदल चल रहे दंपत्ति कार की टक्कर से उछलकर लगभग 10 फुट दूरी पर गिरें. हादसे के दौरान 30 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं, महिला के साथ चल रहे उसके पति की हालत गंभीर होने के चलते अजमेर रेफर कर दिया गया.

शराब से भरी थी कार 
पुष्कर थाने के एसआई देवकरण ने बताया कि सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचने पर 30 वर्षीय सुमन रावत की मौके पर ही मौत हो गई. उनके पति पोलू सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अजमेर रेफर कर दिया.

कार सवार युवकों को भी आई चौट, मिली भारी मात्रा में शराब
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर आरजे 01 सीई 1796 मैं सवार राजू सिंह निवासी कडेल ग्राम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एंबुलेंस की मदद से अजमेर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाश करने पर भारी मात्रा में शराब मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे. तथा कॉल लगाती हुई तेज गति से सड़क पर दौड़ रही थी. हादसे के बाद कार सवार राजू सिंह घायल हो गया. दूसरा कार सवार युवक मौके से फरार हो गया.

तीन नाबालिग बच्चों के सिर से हटा मां का साया
परिजनों से हुई बात के दौरान पता चला कि मृतिका सुमन रावत के पति पालू सिंह रावत एक निजी कंपनी में काम कर अपने मध्यमवर्गीय परिवार का खर्चा चला रहे थे. पीड़ित दंपत्ति के तीन बच्चे 7 वर्षीय अंकिता, 5 वर्षीय भरत, 4 वर्षीय मोनिका भी है, जो पुष्कर की है गणपति नगर में लंबे समय से रह रहे थे. हादसे के दौरान पीड़ित दंपत्ति रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी यह हादसा पेश आ गया.

Reporter- Ashok Bhati

ये भी पढ़ें- Big accident in Bansur: बानसूर सड़क हादसे में चाचा, ताऊ समेत दो सगे भाइयों की मौत! शादी के लिए कपड़े खरीदकर आ रहा था परिवार

 

Trending news