अजमेर: गौहर चिश्ती के विवादित मामले में एडिशनल एसपी ने की मीडिया से बातचीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1249360

अजमेर: गौहर चिश्ती के विवादित मामले में एडिशनल एसपी ने की मीडिया से बातचीत

इस मामले में एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि यूट्यूब चैनल को लेकर पुलिस की साइबर टीम जांच में जुटी हैं और अन्य वीडियो को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस दौरान कोई आपत्तिजनक वीडियो मिलता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

गिरफ्त में सलमान चिश्ती

Ajmer: अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने विवादित मामलों को लेकर मीडिया से बातचीत की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए.पर्यटन और धार्मिक नगरी के नाम से मशहूर अजमेर सिटी इन दिनों नेशनल चैनल पर भड़काऊ भाषणों के नाम से पहचानी जा रही है, जहां एक के बाद एक अलग अलग विवादित मामले दर्ज किए जा रहें हैं, इन विषयों को लेकर अजमेर के एडिशनल एसपी ने आज मीडिया से बातचीत की. 

एडिशनल एसपी विकास सांगवान से गौहर चिश्ती और उसके पुराने मामलों को लेकर हुए सवाल के जवाब कहा कि गोहर के खिलाफ कोतवाली थाने में दो मुकदमे हैं, जिसे लेकर जांच की गई थी साथ ही उससे सीआरपीएफ कैंपस का वीडियो बनाए जाने के मामले में भी जानकारी ली, अजमेर की दरगाह निजाम गेट से दिए गए भड़काऊ वीडियो और बयान को लेकर उस पर मुकदमा दर्ज है और जल्द ही गोहर चिश्ती की गिरफ्तारी की जाएगी साथ ही उससे वह मूल वीडियो भी बरामद किया जाएगा, जिसमें भड़काऊ जानकारी साझा की गई हैं.

यह भी पढ़ें- क्या उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड का है अजमेर कनेक्शन! हत्यारों से हुई थी गौहर चिश्ती की मुलाकात

इसके साथ ही भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार खादीम सलमान चिश्ती से जिला पुलिस की ओर से 2 दिन तक कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि सलमान कितनी एक यूट्यूब चैनल संचालित करता है, जिसका नाम अल्हज सय्यद सलमान बाबा चिश्त है, इस यूट्यूब चैनल में 90 से अधिक वीडियो अपलोड हैं, जिनमें से कई वीडियो को प्राइवेट किया गया है और इन्हीं में से वह वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. 

इस मामले में एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि यूट्यूब चैनल को लेकर पुलिस की साइबर टीम जांच में जुटी हैं और अन्य वीडियो को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस दौरान कोई आपत्तिजनक वीडियो मिलता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां

एडिशनल एसपी ने कहा कि आगामी दिनों में ईद के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जायेगें, ऐसे में शहर में सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहें इसे लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहें हैं. जिले में पर्याप्त सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं, ड्रोन कैमरे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पल-पल की नजर रखी जा रही है. हर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त के साथ ही फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिले हैं कि लगातार शांति समिति की बैठक करते हुए, आम जनता में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहें इसकी अपील लगातार की जाए, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो सकें.

Reporter - Ashok Bhati

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news