Kekri: बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी आफत, जलभराव होने से छात्रों को भी हुई असुविधा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1386062

Kekri: बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी आफत, जलभराव होने से छात्रों को भी हुई असुविधा

Kekri: बरसात जहां किसानों के लिए आफत बन कर आई है, वहीं छात्र-छात्राओं के लिए भी परेशानी का सबब बनी है. 9 दिन से हो रही लगातार बरसात के चलते जहां खेतों में कटकर पड़ी फसल खराब हुई है, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी गई. 

बेमौसम बारिश

Kekri: बरसात जहां किसानों के लिए आफत बन कर आई है, वहीं छात्र-छात्राओं के लिए भी परेशानी का सबब बनी है. 9 दिन से हो रही लगातार बरसात के चलते जहां खेतों में कटकर पड़ी फसल खराब हुई है, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी गई. 

वहीं शहरी क्षेत्र में भी लोगों को बरसात से काफी असुविधा का सामना करना पड़ा है. अजमेर कोटा स्टेट हाईवे पर चमन चौराहे हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने समेलिया रोड पर पानी भर गया, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. वहीं कई दुपहिया वाहन पानी में खराब हो गए, जिसके चलते उनको पैदल ही जाना पड़ा. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में प्रचंड बारिश का कहर, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल

क्षेत्र में आज बीएसटीसी छात्र-छात्राओं की परीक्षा थी, जिसके चलते केकड़ी सरवाड़ में परीक्षा केंद्रों पर हजारों छात्र-छात्राएं बाहर से परीक्षा देने आए थे, उनको बरसात के चलते भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. वहीं कई छात्र-छात्राएं बरसात में भीगते नजर आए. बरसात का दौर कल शाम से ही शुरू हो गया था, लेकिन आज बरसात ने गति पकड़ी, जिसके चलते समूचा क्षेत्र बरसात से तरबतर नजर आया.
कई खेतों में फसल कटकर तैयार पड़ी थी, वहां पर किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 

वहीं कई गांव में फसल कटकर खेत तैयार हो गए, वहां पर किसानों को बारिश का फायदा हुआ है. बरसात के चलते समूचा जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. दिनभर बरसात के चलते लोग घरों में दुबके रहे. वहीं एकाएक क्षेत्र में ठंड बढ़ने से चाट पकौड़ी की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई. सबसे ज्यादा परेशानी का सामना छोटे-छोटे मासूम छात्र-छात्राओं को करना पड़ा, जो सुबह बरसात में भीगते हुए ही स्कूल गए और भीगते हुए ही स्कूल से वापस घर आए.   

Reporter: Ashok Bhati

खबरें और भी हैं...

अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन

मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन

Rajasthan NEET PG 2022 Counselling: पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट

Trending news