Beawar News : द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया सीएमए द्वारा रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय चैप्टर्स मीट का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Beawar News : द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया सीएमए द्वारा रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय चैप्टर्स मीट का आयोजन किया गया.
जिसमें सम्पूर्ण भारत के 116 चैप्टर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमए भारत के अध्यक्ष अश्निन दलवाडी ने सीएमए हेतु भविष्य में आने वाली संभावनाओ के बारे में बताया और सेंट्रल कौंसिल के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे.
इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आये विभिन्न प्रतिनिधियों ने कॉस्ट अकाउंटेंटस हेतु नव कार्यशैली और नए-नए विविध नवाचारों हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये. इसके पश्चात विभिन्न चैप्टर्स द्वारा पिछले वर्षों में किये गये कार्यों, स्टूडेंट्स के लिए करियर कॉउंसलिंग, प्रोफेशन के विकास हेतु किये गये कार्यो के आधार पर बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्रदान किया गया.
इसी कड़ी में ब्यावर चैप्टर को राष्ट्रीय स्तर पर डी केटेगरी में बेस्ट चैप्टर का अवार्ड से सम्मानित किया गया. ब्यावर चैप्टर चेयरमैन सीएमए मितेश चोपड़ा, चैप्टर के पूर्व चेयरपर्सन सीएमए रुपेश कोठारी और सीएमए ज्योति माहेश्वरी ने अवार्ड प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की वो तीन हॉट सीटें, जहां कांग्रेस-बीजेपी में होगा कड़ा मुकाबला
ज्ञातत्व रहे की इससे पूर्व भी उत्तर भारतीय रीजन में ब्यावर चैप्टर को अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यप्रणाली के कारण अपनी स्थापना के बाद से लगातार तीन बार प्रथम स्थान पर बेस्ट चैप्टर का अवार्ड मिल चुका है.
इस अवसर पर लागत लेखाकार संस्थान के केन्द्रीय परिषद के सदस्य सीएमए एमके आनंद, उत्तर भारत रीजन के चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल, उत्तर भारत रीजन के वाइस चेयरमैन सीएमए राकेश यादव तथा सीएमए संतोष पंत आदि कई दिग्गज सदस्य उपस्थित थे.