Rajasthan News: सरदारशहर में नगरपरिषद कर्मचारियों ने धरना दिया. इस दौरान आयुक्त पर कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: सरदारशहर नगरपरिषद के कर्मचारियों ने सोमवार शाम करीब 5 बजे नगरपरिषद के अंदर ही धरना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों के साथ शोषण का आरोप
नगरपरिषद AEN प्रदीप मीणा ने बताया," नगरपरिषद आयुक्त भगवानसिंह द्वारा सफाई कर्मचारी और फायर स्टेशन पर लगे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. इसके विरोध में उन्होंने यह धरना शुरू किया है.''
नगरपरिषद और फायर स्टेशन के कर्मचारी मिलकर दे रहे धरना
प्रदीप मीणा ने बताया कि नगरपरिषद के और फायर स्टेशन के कर्मचारी मिलकर यह धरना दे रहे हैं. वहीं इस दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला.
आयुक्त भगवानसिंह बोले-मैं देख लूंगा
पत्रकारों ने जब आयुक्त भगवानसिंह से पूछा कि नगर परिषद के कर्मचारी धरना दे रहे हैं तो उन्होंने कहा,'' यहां पर कोई धरना नहीं चल रहा है. मेरे कर्मचारी मेरे पास में बैठे हैं कहां से धरना दे रहे हैं. अगर दे रहे हैं तो मैं देख लूंगा.''
जबकि नीचे कर्मचारी नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे थे. कर्मचारियों का आरोप है कि आयुक्त ने हठधर्मिता अपना रखी है. वहीं सूत्रों की माने तो पूरा मामला अलग ही है. जिसे ना तो कर्मचारी बता रहे हैं और ना ही आयुक्त बता रहे हैं.
सूत्रों की माने तो आयुक्त भगवानसिंह करीब एक हफ्ते पहले 5 दिन की छुट्टी पर गए थे, इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त का चार्ज AEN प्रदीप मीणा के पास था. प्रदीप मीणा ने अपने चार्ज का इस्तेमाल करते हुए मुकेश नाम के एक बाबू को उनके कार्य से हटाकर दूसरा कार्य करने के आदेश जारी कर दिए थे लेकिन जैसे ही आयुक्त भगवानसिंह छुट्टी से वापस लौटे तो उन्होंने प्रदीप मीणा के उस आदेश को निरस्त कर मुकेश को वापस उसी पद पर लगा दिया.
ये भी पढ़िए