Rajasthan Crime: बैंकों की लाइनों में धक्का-मुक्की से दूर ऑनलाइन भुगतान बढ़ गया है. लेकिन इस सुविधा में साइबर अपराधियों की सेंध ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. प्रदेश में ऐसे साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाई की जा रही है. हालांकि यह अपराधी आए दिन नए -नए तरीकों से लोगों को ठग लेते हैं. अब इन ठगों ने हॉली डे टूर पैकेज, शुभकामनाएं संदेश, कपल गिफ्ट के नाम पर नए साल पर ठगने के तरीके निकाल लिए हैं.
नए वर्ष की खुशियां मनाने के लिए लोग हॉली डे टूर पैकेज और मैसेज सोशल साइट पर आते रहते हैं. यदि आप हॉली डे टूर पैकेज ढूंढ़ रहे हैं, मोबाइल पर सोच-समझकर उन मैसेज को खोलिए, अन्यथा आपका बैंक खाता खाली हो सकता है. साइबर अपराधियों ने नए साल के दौरान लोगों को केवाईसी अपडेट, हॉलिडे पैकेज, शुभकामना संदेश और कपल गिफ्ट के नाम पर ठगना शुरू कर दिया है. विशेष तौर पर एपीके फाइल को लेकर ठगों ने साइबर अपराधों का नया तरीका निकाल लिया है.
आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और एसएमएस के जरिए नकली वेब एड्रेस को लोगों को सेंड करते हैं. इन पर क्लिक करने पर निजी जानकारी सभी मांगी जाती है. उसके बाद उनके खातों की जानकारी मिलते ही बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं. ठग वाट्सएप, मैसेज व टेलीग्राम पर केवाईसी अपडेट, बैंक अलर्ट, हॉलिडे इन्विटेशन, शुभकामनाएं जैसे नामों से एपीके फाइल सेंड करते हैं. जैसे ही लोग इस फाइल पर क्लिक करते हैं, वह फाइल उसके फोन में इंस्टॉल हो जाती है और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं.
बताया गया है कि ठग बधाई संदेश के साथ नए साल पर गिफ्ट भेज कर भी ठगी कर रहे हैं. ऐसे में किसी अनजान नंबर से मैसेजिंग एप पर यदि आपको गिफ्ट आता है, अगर कभी आपके साथ भी ठगी हुई है या ऐसा कोई फोन कॉल आया हो तो इसकी शिकायत तत्काल साइबर सेल को करें, जिससे जल्द ही ठगों को पकड़ा जा सके.