Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर उपखंड में साल के अंतिम दिन शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शुक्रवार रात में चली ठंडी हवाओं के बाद शनिवार सुबह आसमान में घना कोहरा छा गया.
Trending Photos
Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर उपखंड में साल के अंतिम दिन शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शुक्रवार रात में चली ठंडी हवाओं के बाद शनिवार सुबह आसमान में घना कोहरा छा गया.
आसमान में घना कोहरा छाने के कारण अचानक सर्दी भी बढ़ गई. इस दौरान बादलों और सूरज की आंख मिचौली चलती रही. हालांकि आसमान में सूर्य दिखाई देने के बाद सर्दी का असर कुछ कम हो गया और आमजन ने गुनगुनी धूप के सहारे सर्दी उड़ाने की कोशिश की है.
इस दौरान लोगों ने अलाव का भी सहारा लिया और अरावली की सुरम्मय पर्वत श्रृंखलाओं से घिरे शहर में कोहरे और धुंध के कारण सुबह कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. सुबह-सुबह घरों पर दूध देने वाले और अखबार बांटने वालों को इस धुंध और औस की नमी ने खासा परेशान किया है.
गुरुवार सुबह सडक़ किनारे बनी चाय की थडियों, बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन के आस-पास की दुकानों और हाथठेलों के आस-पास लोग अलाव जलाकर तपते नजर आए. घरों में भी ठंडक और नलों में बर्फीले पानी ने ठंडक से डराये रखा. सर्दी में सिर से पैर तक लोग ऊनी कपड़ों में ढके-ढूमे रहे और सडक़ों पर भी ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई.
यह भी पढ़ें - Top news today Rajasthan : पायलट हुए विदेश रवाना तो विक्की कैट से लेकर पंजाब सीएम तक राजस्थान में मनाएंगे जश्न
हाड़ कंपाने वाली ठंड को लेकर लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा और शहर में देर तक कोहरा छाया रहा, जिसके कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को शहर में बढ़ी शीतलहर और कोहरे के चलते शहर का न्यूनतम पारा लुढकर सात डिग्री तक पहुंच गया, जिसके कारण शनिवार को ब्यावर में सबसे सर्द दिन रहा है.
Reporter: Dilip Chouhan
खबरें और भी हैं...
राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड
जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद
घूंघट से बिकनी तक का सफर तय करने वाली बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने की CM से मुलाकात, ये है खास वजह