Ajmer News: शहर के मसूदा रोड निवासी एक 30 वर्षीय युवती के साथ गैंग रैप का मामला सामने आया है. उक्त मामले में पीड़िता ने सिटी थाना ब्यावर में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग तथा एक आरोपी का दोस्त शामिल है.
Trending Photos
Ajmer,Beawar: शहर के मसूदा रोड निवासी एक 30 वर्षीय युवती के साथ गैंग रैप का मामला सामने आया है. उक्त मामले में पीड़िता ने सिटी थाना ब्यावर में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग तथा एक आरोपी का दोस्त शामिल है. सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह 2011 से 2015 तक अजमेर के एक नीजी कॉलेज में अध्ययन करती थी. इस दौरान उसकी दोस्ती जोशी मोहल्ला भिनाय निवासी चंद्रेशदत्त पुत्र सर्वेश्वरदत्त के साथ हुई थी. इसके बाद 2020 में उससे फिर से ब्यावर में मुलाकात हुई.
मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे के फोन नबंर लिए और दोनों के बीत बातचीत भी शुरू हुई. इस दौरान वे दोनों अजमेर में अलग-अलग स्थानों पर खाना काने जाया करते थे. पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2020 में आरोपी दोस्त उसे एक होटल के कमरे में ले गया और वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. जब उठी तो उसे उसके साथ गलत काम होने की जानकारी मिली. इस दौरान उसकी अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए. इस दौरान उसके दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब पीड़िता ने आरोपी से कार्रवाई के लिए कहा तो उसने हाथाजोड़ी कर उसे विश्वास दिलाया कि वह उसे शादी कर लेगा और अपनी पत्नी बनाकर रखेगा. जिससे पीड़िता आरोपी की बातों में आ गई.
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी वर्तमान में रेलवे में कार्यरत है और 13 मार्च 2021 को अपने रेलवे के क्वार्टर में ले गया. जहां, उसका दोस्त भी मौजूद था. बाद में आरोपी ने उसे बेहोश किया और दोनों ने बाद में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील फोटो में अलग-अलग मोबाइल से बना लिए गए. बाद में उसके होश आने पर उसे असली फोटो-वीडियो वायरल कर धमकियां दी गई.
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने मार्च 2021 में एक बार फिर उसे शादी का झांसा देकर जयपुर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार इसकी शिकायत आरोपी के परिवारजनों को करने पर उन्होंने भी उसे अपमानित किया तथ जातिसूचक शब्दों से आपमानित किया. उधर सिटी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी चंद्रेशदत्त व्यास, दिव्यदत व्यास, लीलादेवी व्यास तथा सर्वेश्वरदत्त व्यास निवासी जोशी मौहल्ला भिनाय तथा ब्यावर निवासी निखिल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यावर मनीष चौधरी कर रहे है.
Reporter- Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें...
पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के कई हिस्सों में बदला मौसम, इस दिन से प्रदेश में कम होगा इसका असर
दुस्साहस: अलवर की जाट कॉलोनी में चोरों ने पुलिसकर्मी के मकान से चुराए ढाई लाख